एशेज सीरीज: जो रूट और स्टीव स्मिथ के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण, जानिए कौन रहा भारी
क्या है खबर?
इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है।
इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लिश टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज जो रूट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी से सीरीज में अंतर पैदा कर सके।
इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों की एशेज में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तुलना करते हैं।
एशेज
रूट के मुकाबले स्मिथ ने एशेज में किया है कमाल
स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने एशेज के 32 मैचों में 59.68 की अविश्वसनीय औसत से 3,044 रन बनाए हैं।
2010 में अपने टेस्ट पदार्पण के बाद से किसी अन्य बल्लेबाज ने इस सीरीज में उनसे अधिक रन नहीं बनाए हैं।
रूट ने एशेज में 29 टेस्ट में 38.76 की औसत से 2,016 रन बनाए हैं।
स्मिथ का औसत 2010 के बाद से 600 से अधिक एशेज रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।
शतक
स्मिथ ने एशेज में लगाए हैं 11 शतक
एशेज में स्मिथ के नाम 11 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। इस बीच उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं। केवल जैक हॉब्स (12) और डॉन ब्रैडमैन (19) ने इस सीरीज में उनसे अधिक शतक बनाए हैं।
इस बीच, 2010 के बाद से किसी अन्य बल्लेबाज ने एशेज में 5 शतक भी नहीं बनाए हैं।
रूट इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से काफी पीछे हैं, जिन्होंने सिर्फ 3 एशेज शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
इंग्लैंड में भी स्मिथ का रिकॉर्ड लाजवाब है। इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज में उन्होंने 16 मैच खेले, जिसमें 59.55 की उम्दा औसत और 6 शतकों की मदद से 1,727 रन बनाए हैं।
कुल मिलाकर उन्होंने इंग्लैंड में 1,800 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।
रूट ने घर पर एशेज सीरीज में 15 मैचों में 41.62 की औसत और 3 शतकों की मदद से 1,124 रन अपने नाम किए हैं।
स्मिथ
बेमिसाल रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
स्मिथ ने अब तक 97 टेस्ट मैचों में 8,900 से अधिक रन बनाए हैं। कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक (31) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे अधिक शतक केवल रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ने ही बनाए हैं। किसी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के खाते में उनसे अधिक टेस्ट शतक नहीं हैं।
रूट
जबरदस्त रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 130 टेस्ट की 238 पारियों में 50.25 की औसत और 56.25 की स्ट्राइक रेट से 11,004 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में 254 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 29 शतक और 58 अर्धशतक जमा चुके हैं।
वह इंग्लैंड से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।