
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के साथ घर में सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलेगी।
इस सीरीज़ में जहां भारतीय टीम एमएस धोनी के उपलब्ध होने का इंतजार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि इस सीरीज़ में भी भारत को अपने तूफानी गेंदबाज़ के बिना ही वेस्टइंडीज का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इंजरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इतना ही नहीं रिपोर्ट में आगे कहा जा रहा है कि बुमराह वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में भी मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में वापसी करेंगे बुमराह
रिपोर्ट में आगे कहा जा रहा कि दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में ही वापसी करेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अगले साल जनवरी में घर में सीमित ओवर की सीरीज़ खेलेगी।
हालांकि, खबरों की मानें तो बुमराह को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम में न चुने जाने की एक वजह ये भी है कि टीम प्रबंधन उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए फ्रेश रखना चाहता है।
कारण
पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं बुमराह
बता दें कि बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी टेस्ट में ही पीठ में दर्द था। इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि, इसके बाद खबर आई कि बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में माइनर फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिए गए हैं।
बुमराह फिलहाल तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने हल्का वॉर्म-अप करना शुरू कर दिया है।
फिटनेस
भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी रखी जा रही नज़र
तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी इस साल अगस्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह भी चोट से उबरने की मुहिम में लगे हैं।
हालांकि, भुवनेश्वर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ मैच खेले हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह मिलती है या नहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर नज़र रख रही है।
शेड्यूल
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
टी-20 सीरीज़ के मैच-
पहला टी-20- 06 दिसंबर (मुंबई)
दूसरा टी-20- 08 दिसंबर (तिरुवंतपुरम)
तीसरा टी-20- 11 दिसंबर (हैदराबाद)
वनडे सीरीज़ के मैच-
पहला वनडे- 15 दिसंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे- 18 दिसंबर (वाइज़ैग)
तीसरा वनडे- 22 दिसंबर (कटक)