जानिए क्यों भारतीय टीम के लिए विश्व कप में ज़रूरी हैं जसप्रीत बुमराह
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इस साल 30 मई से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले ICC विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हर टीम इस महाकुंभ में अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खिलाना चाहती है और इसी को देखते हुए खिलाड़ियों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विश्व कप में भारतीय टीम की बात करें तो तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं क्यों?
विदेश में बुमराह के हैं शानदार आंकड़े
वनडे में बुमराह के नाम 44 मैचों में 78 विकेट हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन को अगर भारत और भारत के बाहर के आधार पर देखा जाए तो पता चलेगा कि बुमराह भारत के बाहर ज़्यादा घातक साबित होते हैं। भारत के बाहर उन्होंने 46 विकेट लिए हैं, जबकि घर में उनके नाम 32 विकेट हैं। इंग्लैंड में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 23 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह को इंग्लैंड में गेंदबाज़ी करना काफी पसंद हैं। बुमराह ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में बुमराह के नाम तीन मैच में 4 विकेट हैं और टी-20 में उन्होंने तीन मैच में 5 विकेट लिए हैं।
भारत के स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं जसप्रीत बुमराह
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाज़ हैं। पिछले साल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने पिछले साल अपने सभी मैच विदेश में खेले और सिर्फ 9 टेस्ट में 48 विकेट लिए। वहीं वनडे क्रिकेट में बुमराह ने पिछले साल 13 मैचों में 22 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बुमराह ने 8 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए।
ये गुण बुमराह को बनाते हैं स्पेशल गेंदबाज़
विश्व कप में इंग्लैंड कंडीशंस में बुमराह अपनी सटीक यार्कर और तेज़ी से काफी घातक साबित हो सकते हैं। मौजूदा वक्त में बुमराह यार्कर गेंदबाज़ी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ माने जाते हैं। गति में विविधता के साथ यार्कर गेंदबाज़ी, स्टॉक डिलीवरी और तेज़ बाउंसर बुमराह के मुख्य हथियार हैं। इसके साथ ही बुमराह लगातार 140Kph की गति से गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। बुमराह की इन्हीं खासियत को देखते हुए उन्हें भारत का स्ट्राइक बॉलर कहा जाने लगा है।
इंग्लैंड कंडीशंस में कारगार साबित हो सकते हैं बुमराह
अपनी तेज़ी, विविधता और नेचुरल स्टॉक डिलीवरी से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड कंडीशंस में काफी कारगार साबित हो सकते हैं। विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में काफी गर्मी होगी, ऐसे में बुमराह को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा। सटीक यार्कर गेंदबाज़ी के साथ बुमराह तेज़ी से गेंद को अंदर भी ला सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड कंडीशंस में बुमराह बल्लेबाज़ों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकते हैं।