जेम्स एंडरसन केनिंगटन ओवल में पूरे कर सकते हैं अपने 50 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी मौका मिला है।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त ले चुकी है और चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऐसे में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।
5वा टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा, जहां एंडरसन 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।
प्रदर्शन
ओवल में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
ओवल के मैदान पर एंडरसन ने 15 टेस्ट खेले हैं और 32.12 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3.08 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/52 का रहा है।
ऐसे में 1 विकेट लेते ही वह इस मैदान पर 50 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट इयान बॉथम ने लिए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 52 विकेट झटके हैं।
गेंदबाजी
एशेज 2023 में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
एशेज 2023 में एंडरसन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था।
दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें तीसरे मुकाबले में मौका नहीं मिला था।
हालांकि, चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी की वापसी हुई, लेकिन इस मुकाबले में भी वह सिर्फ 1 विकेट ले पाए।
आखिरी मैच में एंडरसन अब अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज खत्म करना चाहेंगे।
एशेज
एशेज में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
साल 2006 से 2023 तक खेले गए 38 टेस्ट की 70 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2.93 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 विकेट रहा है।
करियर
कैसा रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर?
एंडरसन ने अब तक 182 टेस्ट में 26.29 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 689 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
घर में खेले गए 104 टेस्ट में उन्होंने 433 विकेट लिए हैं। इसी तरह घर से बाहर खेले गए 72 मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट लिए हैं।