धोनी को रिप्लेस कर पाना कितना मुश्किल होगा? ऋषभ पंत ने कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
महज़ 21 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के प्राइमरी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगा चुके पंत को सीमित ओवर की क्रिकेट में भी महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा है।
भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर युवा ऋषभ पंत ही तीनों फॉर्मेट में प्राइमरी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते नज़र आएंगे।
बातचीत
धोनी की जगह लेना बहुत मुश्किल है- पंत
वेस्टइंडीज दौरे से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि धोनी की जगह भारतीय टीम में लेना आसान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में ज़्यादा सोचते भी नहीं हैं।
पंत ने कहा, "मुझे पता है धोनी की जगह लेना बहुत मुश्किल है। अगर मैं हमेशा इसके बारे में सोचता रहूंगा, तो मेरे लिए दिकक्त होगी। बस, मैं इसे एक चैलेंज के रूप में ले रहा हूं।"
प्रेरणा
मैं हमेशा सीनियर्स से सीखने पर ध्यान देता हूं- पंत
पंत ने कहा, धोनी जिस तरह गेम को पढ़ते हैं और जिस तरह प्रेशर में काफी शांत रहते हैं। यह चीज़े हर कोई सीखना चाहेगा। साथ ही और भी कई चीज़े हैं, जो उनसे सीखी जा सकती हैं।
पंत ने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने सीनियर्स से सीखने पर ध्यान देता हूं। कोई भी फॉर्मेट हो, मैं हर फॉर्मेट में सीनियर खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं। मुझे अभी टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ सीखना है।"
चार नंबर
मुझे चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करना पसंद है- पंत
वनडे क्रिकेट में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के प्रेशर के सवाल में पंत ने कहा, "मुझे चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करना पसंद है। चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करना, मेरे लिए बिल्कुल भी नया नहीं है। मैं IPL में इस पोज़ीशन पर खेल चुका हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "चार नंबर पर बल्लेबाज़ी का कोई अलग स्टाइन नहीं होता है। इस पोज़ीशन पर आपको परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है और मैं हमेशा परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाज़ी करता हूं।"
बातचीत
एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी परफेक्ट नहीं होता है- पंत
पंत ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। मैं सिर्फ सुधार की कोशिश कर सकता हूं। मुझे किसी से भी सलाह लेना अच्छा लगता है। अगर कोई मेरी मदद करना चाहता है, तो मेरे पास डायरेक्ट आ सकता है। मुझे किसी से भी कुछ भी सीखने में कोई दिक्कत नहीं है।"
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर पंत वनडे और टी-20 सीरीज़ में चार या पंच नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज दौरा
पहली बार बिना धोनी के भारतीय टीम का हिस्सा होंगे पंत
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में पंत अभी तक उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर वह पहली बार धोनी के बिना वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही उन्हें चार या पांच नंबर पर खेलने का भी मौका मिल सकता है।