दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन का पहला वनडे अर्धशतक, युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (93) ने शानदार अर्धशतक जमाया।
ये उनके वनडे करियर का तीसरा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। वहीं भारतीय सरजमीं पर ये उनका पहला अर्धशतक है।
आइये जानते हैं ईशान ने इस पारी के दौरान कौनसे रिकॉर्ड बनाए।
अर्धशतक
ईशान ने ऐसे बनाया अर्धशतक
ईशान ने मुश्किल वक्त में टीम की जरूरत को समझते हुए सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की।
युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 68 गेंदों का सामना किया।
उन्होंने कुल 84 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन की पारी में चार चौके और सात छक्के जमाए।
86 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान भी मिला। 33वें ओवर में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद भी वह शतक से चूक गए।
रिकॉर्ड
ईशान ने की युवराज सिंह की बराबरी
वनडे क्रिकेट में ईशान 100 से कम रन की पारी के दौरान सर्वाधिक छक्के (सात) जमाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (2007) भी ये कारनामा कर चुके हैं।
ईशान वनडे में भारत की ओर से किसी एक गेंदबाज (महाराज) के खिलाफ सर्वाधिक छक्के (सात) मारने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में रोहित शर्मा (10 छक्के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल और तिसारा परेरा) पहले नंबर पर हैं।
आंकड़े
ऐसे हैं ईशान के वनडे क्रिकेट में आंकड़े
24 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अपने वनडे करियर में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 36.71 की औसत से 257 रन दर्ज हैं।
92.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक जमाए हैं। रविवार को उन्होंने अपने वनडे करियर की उच्चतम पारी खेली।
इस फॉर्मेट में वे अब तक 23 चौके और 10 छक्के जमा चुके हैं।