Page Loader
CPL ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने इरफान पठान, क्या खेलने का मिलेगा मौका?

CPL ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने इरफान पठान, क्या खेलने का मिलेगा मौका?

लेखन Neeraj Pandey
May 16, 2019
09:55 pm

क्या है खबर?

लगभग सात सालों से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे गेंदबाजी ऑलराउंडर इरफान पठान इतिहास रचने के कगार पर हैं। इरफान ने खुद को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के ड्रॉफ्ट में शामिल किया हैै और उनके पास इस टूर्नामेंट में खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पठान को कोई खरीददार मिलता है और यदि मिलता है तो क्या BCCI उन्हें जाने देगी?

जानकारी

2013 में शुरु हुआ था CPL

CPL की शुरुआत 2013 में हुई थी जिसमें छह टीमें ग्रुप और नॉकआउट स्टेज में खेलती हैं। यह वेस्टइंडीज का प्रीमियर टी-20 टूर्नामेंट है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स लगातार दो सीजन खिताब जीतकर टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है।

टिप्पणी

लगभग हर खिलाड़ी चाहता है टूर्नामेंट में खेलना- CPL डॉ़यरेक्टर

CPL के टूर्नामेंट ऑपरेशन डॉयरेक्टर माइकल हाल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि कुल 20 देशों के 536 खिलाड़ियों ने खुद को ड्रॉफ्ट में शामिल किया है। हाल ने आगे कहा, "इतनी भारी मात्रा में खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट में आना दिखाता है कि टूर्नामेंट कितना अच्छा है। हर खिलाड़ी कैरेबियन टूर्नामेंट में खेलना चाहता है और इस बार का सीजन भी शानदार होने की पूरी उम्मीद है।"

जानकारी

BCCI ने लगा रखी है अपने खिलाड़ियों पर रोक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने खिलाड़ियों पर दुनियाभर में होने वाली टी-20 लीग्स में खेलने पर रोक लगा रखी है और यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ी IPL के अलावा किसी और लीग में दिखाई नहीं देते हैं।

IPL

पिछले पांच सालों में केवल 5 IPL मुकाबले खेल सके हैं पठान

इरफाम पठान का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दो सीजन से लगातार उन्हें IPL में कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। IPL में पठान ने अपना आखिरी मुकाबला 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेला था और उस साल वह उनका इकलौता मुकाबला था। 2015 में भी इरफान को कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था तो वहीं 2016 में वह केवल चार मुकाबले खेल सके थे।

करियर

बढ़िया रहा है इरफान का इंटरनेशनल करियर

पठान, टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं और उनके नाम 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट दर्ज हैं। वनडे मैचों मे पठान का रिकॉर्ड प्रभावित करने वाला रहा है और उनके नाम 120 मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं। वनडे में पठान की इकॉनमी 5.27 की है। टी-20 मुकाबलों की बात करें तो उनके 24 मैचों में 28 और 103 IPL मैचों में 80 विकेट दर्ज हैं।