आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: ब्रैंडन मैकमुलेन ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, झटके 5 विकेट
विश्व कप क्वालीफायर का 7वां मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं। यह वनडे क्रिकेट में उनका पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही एक समय आयरलैंड की टीम के 5 विकेट सिर्फ 70 रन पर गिर गए थे। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच में कैसी रही मैकमुलेन की गेंदबाजी?
मैकमुलेन ने मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 1 ओवर मेडन डालते हुए 34 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी झटके। उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.90 की रही। मैकमुलेन ने इतनी शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी अपने पूरे 10 ओवर नहीं डाले। उन्होंने आयरलैंड को शुरुआती झटके दिए और पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलानी को अपना शिकार बनाया।
कैसा रहा है मैकमुलेन का वनडे करियर?
मैकमुलेन ने अब तक स्कॉटलैंड के लिए 9 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17.81 की शानदार औसत से 16 विकेट झटके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 27.38 की रही है। उन्होंने 5 विकेट हॉल एक बार लिया है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 285 रन बनाए हैं और उनकी इकॉनमी 3.90 की रही है। उन्होंने अपना पहले वनडे मुकाबला नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 दिसंबर, 2022 को खेला था। वह गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।
मैकमुलेन के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
मैकमुलेन ने अब तक 8 लिस्ट-A मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.00 की औसत से 176 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 22.81 की औसत से 11 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/35 का रहा है। मैकमुलेन ने अब तक कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह पिछले टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
कैसी रही आयरलैंड की पारी?
आयरलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 286 रन बना दिए थे। कर्टिस कैम्फर ने 108 गेंद का सामना करते हुए 120 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 111.11 की रही। डॉकरेल ने उनका अच्छा साथ निभाया और 93 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 69 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।