विलियमसन ने IPL को बताया दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग, गिनाई टूर्नामेंट की खूबियां
भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम की मजबूतियों के बारे में बात की। विलियमसन ने भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग बताने के साथ-साथ इस लीग की भी खूब तारीफ की है। बता दें कि दोनों टीमों को 24 जनवरी से पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है जिसमें मुकाबले खूब रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं विलियमसन ने और क्या-क्या कहा।
भारतीय खिलाड़ियों को निखारने के लिए IPL अदभुत प्लेटफॉर्म- विलियमसन
विलियमसन का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करने में IPL का बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे कहा, "इस टीम के कुछ खिलाड़ी भले ही इंटरनेशनल लेवल पर नए हैं, लेकिन उन्हें प्रेशर में खेलने का काफी अनुभव है और यह सब IPL, जो दुनिया की बड़े फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में से एक है, के कारण ही है।" विलियमसन को लगता है कि IPL में खेलकर खिलाड़ियों को कई चीजों से निपटने में आसानी होती है।
IPL की खोज रहे कुछ खिलाड़ी आज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के बादशाह
वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को IPL की खोज कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने यहां आकर ही अपना टैलेंट पूरी दुनिया के सामने रखा था। वर्तमान समय में भारत के बेस्ट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी IPL से ही सफलता का स्वाद चखा। युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और दीपक चहर समेत कई खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
इन विदेशी खिलाड़ियों को भी IPL ने दिलाई नेशनल टीम में जगह
शॉन मार्श को आज कौन नहीं जानता है, लेकिन यह बात शायद कम ही लोग जानते होंगे कि मार्श को IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया गया था। IPL के पहले सीजन में मार्श ने 11 मैचों ही 616 रन बना डाले थे। इंग्लैंड के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर को भी IPL की सफलता के बाद नेशनल टीम में जगह मिली।
IPL में ऐसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
2015 से लेकर अब तक विलियमसन IPL में सनराइजर्स हैदराबाज का हिस्सा हैं। 2018 में उनकी कप्तानी में सनराइजर्स ने IPL का फाइनल गंवाया था। 2018 में औरेंज कैप जीतने वाले विलियमसन 41 मैचों में 12 अर्धशतकों की बदौलत 1,302 रन बना चुके हैं।
कोहली ने की है विलियमसन की बड़ाई
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 से पहले प्रेस कांफ्रेंस में विलियमसन की खूब तारीफ की। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में विलियमसन की टीम के खिलाफ हार झेलने के बावजूद कोहली न्जूजीलैंड के विश्व कप फाइनल में पहुंचने से खुश थे। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छे व्यवहार वाली है और खिताब नहीं जीत पाने के कारण विलियमसन की कप्तानी पर शक नहीं किया जाना चाहिए।
टी-20 सीरीज़ का पूूरा कार्यक्रम
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। टी-20 सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 24 जनवरी। दूसरा टी-20: 26 जनवरी। तीसरा टी-20: 29 जनवरी। चौथा टी-20: 31 जनवरी। पांचवां टी-20: 02 फरवरी।