Page Loader
IPL 2025 नीलामी: वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा
पिछले सीजन में KKR से खेले थे वेंकटेश (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 नीलामी: वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में इस टीम ने खरीदा

Nov 24, 2024
07:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी को वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उनके पीछे नीलामी में RCB ने खूब दिलचस्पी दिखाई। वह पिछले सीजन में भी KKR की ओर से खिताब जीते थे। उन्होंने IPL 2024 में उम्दा प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें KKR ने रिटेन नहीं किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

ऐसा है वेंकटेश का IPL करियर 

वेंकटेश ने अपने IPL करियर अब तक 51 मैचों में 31.57 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 1,327 रन बना लिए हैं। वह 104 के उच्चतम स्कोर के साथ 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने 121 चौके और 61 छक्के भी जड़े हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी 3 विकेट ले रखे हैं। IPL 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे।

KKR

KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन 

नीलामी से पहले KKR ने रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ KKR ने वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा था। दिलचस्प रूप से KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था, जिनकी कप्तानी में टीम ने IPL 2024 का खिताब जीता था।