RR बनाम KKR: राजस्थान ने छह विकेट से जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को छह विकेट से हरा दिया है।
क्रिस मॉरिस की घातक गेंदबाजी के सामने पहले खेलते हुए KKR की टीम सिर्फ 133/9 का स्कोर ही बना सकी।
जवाब में RR ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। RR से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42* रन बनाए।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
राजस्थान ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR ने पॉवरप्ले में शुभमन गिल के विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक की पारी की मदद से KKR 133/9 का स्कोर बना सकी। क्रिस मॉरिस ने 23 रन देकर चार विकेट लिए।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए RR के कप्तान संजू सैमसन ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जितवाया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 24* रन बनाए। दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
संजू सैमसन
सैमसन ने खेली मैच जिताऊ पारी
RR ने चौथे ओवर में 21 के स्कोर पर जोस बटलर (5) का विकेट खो दिया। शुरुआती झटके के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी की।
सैमसन ने 41 गेंदों में 42* रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जितवाया। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का भी लगाया।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ दिया है।
क्या आप जानते हैं?
मोर्गन हुए डायमंड डक से आउट
KKR के कप्तान इयोन मोर्गन बिना गेंद का सामने किए हुए रन आउट आउट हो गए। वह IPL में डायमंड डक से आउट होने वाले तीसरे कप्तान बने हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न (2009 और 2010) और गौतम गंभीर (2013) ऐसे आउट हुए हैं।
क्रिस मॉरिस
मॉरिस ने किया गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
RR के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने घातक गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों के कोटे में 23 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
आज के मैच में उन्होंने दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और शिवम मावि के विकेट चटकाए।
मॉरिस के अपने IPL करियर में अब तक 75 मैचों में 23.38 की औसत से 89 विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
कार्तिक ने KKR की ओर से 1,000 रन पूरे किए
25 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने KKR की ओर से 49वें मैच में 1,000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले KKR के 12वें खिलाड़ी बने हैं।