
IPL: अगले साल की नीलामी रद्द कर सकती है BCCI
क्या है खबर?
हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले नीलामी का आयोजन किया जाता है।
कोरोना वायरस के कारण इस साल का IPL शेड्यूल काफी डिस्टर्ब हुआ है और अगले साल होने वाली नीलामी भी इससे डिस्टर्ब हो सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल होने वाली नीलामी को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है और शायद अगले साल की नीलामी रद्द भी हो सकती है।
नीलामी
अगले साल बेहद मुश्किल होगा नीलामी का आयोजन
IPL का इस साल का सीजन 10 नवंबर को समाप्त होगा और इसके अगले संस्करण के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास साढ़े चार महीनों का समय होगा।
बोर्ड और फ्रेंचाइजी दोनों को पता है कि इतने कम समय में नीलामी का आयोजन कर पाना संभव नहीं होगा।
विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट के लिए लिस्ट बनाना और टीमों द्वारा रणनीति तैयार करने के लिए 4-6 महीनों का समय लग जाता है।
2021 IPL
2021 IPL जल्दी शुरु कराने के लिए BCCI कर सकती है यह काम
इंग्लैंड अगले साल जनवरी में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आने वाला है।
क्वारंटाइन के 14 दिनों को ध्यान में रखते हुए यह दौरा लंबा हो सकता है।
हालांकि, 2021 IPL को जल्दी शुरु कराने के लिए BCCI को इस सीरीज़ के लिए 40-45 दिनों का विंडो ही तैयार करना होगा।
यदि ऐसा होता है तौ दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों की संख्या घट सकती है।
साल 2021
बेहद व्यस्त रहने वाला है अगला साल
इस साल जून में होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को भारत ने कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया था।
उम्मीद की जा रही है कि अगले साल IPL के तुरंत बाद भारत और श्रीलंका इस सीरीज़ को खेल सकते हैं।
इस साल एशिया कप भी स्थगित कर दिया गया है और अगले साल यह टूर्नामेंट भी खेला जाना है।
इसके बाद भारत टी-20 विश्व कप भी होस्ट करेगा।
जानकारी
19 सितंबर से UAE में शुरु होगा IPL 2020
IPL का 13वां संस्करण इस साल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। 53 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।