कोरोना वायरस: लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही एक बार फिर स्थगित हुआ IPL 2020
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन को 03 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और इसको देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इससे पहले IPL को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते पूरे विश्व में किसी भी प्रकार के खेलों का आयोजन नहीं हो रहा है।
लॉकडाउन
प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ाया लॉकडाउन
आज सुबह 10:00 बजे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अगला एक हफ्ता काफी महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से इस वायरस के प्रसार को नए क्षेत्रों में होने से रोकने की अपील भी की है।
फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,500 से ज़्यादा और इससे 350 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
उम्मीद
IPL का अनिश्चित समय के लिए स्थगित होना था तय
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि देश लॉकडाउन बढ़ाने के लिए तैयार है और ऐसे में IPL को अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया जा सकता है।
BCCI को केंद्र सरकार की ऑफिशियल घोषणा का इंतजार था।
हाल ही में एक BCCI ऑफिशियल ने कहा था कि IPL 2020 को रद्द नहीं किया जाएगा।
उन्होंने PTI से कहा था, "निश्चित तौर पर इसे रद्द नहीं किया जाएगा। यह अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया जाएगा।"
बयान
निश्चित समय के लिए स्थगित होगा IPL- BCCI सूत्र
BCCI सूत्र ने ANI से कहा, "सरकार द्वारा लॉकडाउन को 03 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है तो हम भी इंडियन प्रीमियर लीग को निश्चित समय के लिए स्थगित कर देंगे।"
विकल्प
BCCI के पास क्या हैं विकल्प?
IPL का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले महीनों में कोरोना वायरस का प्रसार देश में किस तरह होगा।
BCCI के लिए एक विकल्प है कि वे इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले सितंबर- अक्टूबर में इसका आयोजन कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि टी-20 विश्वकप स्थगित होता है तो उस समय भी IPL का आयोजन कराया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ANI का ट्वीट
As the lockdown has been extended till May 3 by the government, we will postpone the Indian Premier League for the time being: BCCI Sources pic.twitter.com/VzRpTlVa9M
— ANI (@ANI) April 14, 2020