IPL 2020 में डेब्यू करने वाले इन विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
क्या है खबर?
आज हर क्रिकेटर का सपना दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना होता है। हर बार की तरह इस सीज़न के लिए भी टीम मालिकों ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव लगाया है।
IPL 2020 में कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि IPL के 13वें सीज़न का आगाज़ इसी साल मार्च के अंत में होगा।
IPL 13 में डेब्यू करने वाले विदेशी खिलाड़ी।
#1
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी IPL 2020 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। कैरी को नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
टी-20 क्रिकेट के 66 मैचों में 131.96 के स्ट्राइक रेट से 1,416 रन बनाने वाले कैरी के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी है। वर्तमान में कैरी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के कप्तान हैं। कैरी IPL में ज़रूर जलवे बिखेरना चाहेंगे।
#2
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम बैंटन
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम बैंटन भी IPL 2020 में पहली बार इस लीग में खेलते दिखेंगे। राइट हैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को IPL 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
बैंटन हाल ही में बिग बैश लीग में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे। इंग्लैंड के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके बैंटन IPL 2020 में ज़रूर कमाल करना चाहेंगे।
#3
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने भी अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू नहीं किया है। हेज़लवुड को IPL 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इस तेज़ गेंदबाज़ की खासियत नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 वनडे मैचों में 72 विकेट लेने वाले हेज़लवुड के नाम सात टी-20 इंटरनेशनल मैचों में आठ विकेट हैं।
हेज़लवुड IPL 2020 में चमक सकते हैं।
#4
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल
वेस्टइंडीज़ के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2020 की नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
कॉटरेल IPL 2020 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। कॉटरेल ने नीलामी से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज़ के लिए 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट लेने वाले कॉटरेल IPL 2020 में भी धमाल मचाना चाहेंगे।