IPL 2019 Match 17: KKR को हराना चाहेगी RCB, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 17वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शुक्रवार, 5 अप्रैल को रात 08:00 बजे से बैंगलोर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए RCB को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। इस सीज़न में RCB ने 4 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है। वहीं KKR ने इस सीज़न में 3 में से 2 मैच जीते हैं। जानिए टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में RCB और KKR के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, इसमें KKR, RCB से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैच KKR ने जीते हैं और सिर्फ 9 मैचों में RCB को जीत मिली है।
मार्कस स्टोइनिस और पार्थिव पटेल कर सकते हैं पारी की शुरूआत
RCB के लिए इस मैच में मार्कस स्टोइनिस और पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर विराट कोहली, चार नंबर पर एबी डिविलियर्स का खेलना तय है। पांच नंबर पर इस मैच में शिमरन हेटमायर की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है। हेटमायर अभी तक चार मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। छह नंबर पर मोईन अली और सात नंबर पर पिच को देखते हुए ऑलराउंडर पवन नेगी को मौका मिल सकता है।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है RCB
कोलकाता के खिलाफ घरेलू मैच में RCB एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और उमेश यादव तेज़ गेंदबाज़ रहेंगे। वहीं स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर रहेगी।
सुनील नारेन की हो सकती है वापसी
ऑलराउंडर सुनील नारेन पिछले मैच में KKR का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस मैच में वह और क्रिस लिन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा, चार नंबर पर नितीश राणा और पांच नंबर पर दिनेश कार्तिक का खेलना तय है। छह नंबर पर शुभमन गिल और सात नंबर पर विस्फोटक आंद्रे रसेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। एक बार फिर बल्लेबाज़ी KKR की सबसे मज़बूत कड़ी होगी।
तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है KKR
इस साल भी KKR की गेंदबाज़ी की मज़बूत कड़ी कुलदीप यादव, पीयुष चावला और सुनील नारेन की तिकड़ी है। इस मैच में भी KKR तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन के ज़िम्मे रहेगी।
RCB और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्कस स्टोइनिस, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, मोईन अली, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, पीयुष चावला और प्रसिद्ध कृष्णा।
RCB बनाम KKR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, विराट कोहली (कप्तान) और एबी डिविलियर्स। विकेटकीपर- पार्थिव पटेल। 2 ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल (उप-कप्तान) और मोईन अली। 2 तेज़ गेंदबाज़- नवदीप सैनी और लॉकी फर्ग्यूसन। 2 स्पिनर- युजवेंद्र चहल और पीयुष चावला। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।