Page Loader
विज्ञापन से कमाई के मामले में कोहली ने फिर किया टॉप, बॉलीवुड दिग्‍गजों को छोड़ा पीछे

विज्ञापन से कमाई के मामले में कोहली ने फिर किया टॉप, बॉलीवुड दिग्‍गजों को छोड़ा पीछे

Jan 11, 2019
07:17 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट के मैदान पर अपना दबदबा कायम करने के बाद विराट कोहली ने बादशाहत का दायरा बढ़ा दिया है। दरअसल डफ एंड फेल्प्स की गुरुवार को जारी चौथे संस्करण की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली लगातार दूसरे साल सबसे महंगे ब्रांड सेलेब्रिटी की लिस्ट में नंबर एक पर हैं। 2018 में 18 फीसद वृद्धि के साथ उनकी ब्रांड वैल्यू $17 करोड़ (लगभग Rs. 1,190 करोड़) हो चुकी है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण हैं।

आंकड़े

सिर्फ कोहली और दीपिका ने किया $10 करोड़ का आंकड़ा पार

डफ एंड फेल्प्स की इस साल की रिपोर्ट की थीम 'द बोल्ड, द ब्यूटीफुल और द ब्रिलियंट' थी। इस साल की महंगे सेलेब्रिटी ब्रांड लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने $10.2 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया है। कोहली और दीपिका पादुकोण ही इस लिस्ट में एकमात्र हस्ती हैं जिन्होंने $10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस लिस्ट में $6.7 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

जानकारी

कपल्स का क्रेज़ बढ़ा

रिपोर्ट में ब्रांड के तौर पावर कपल्स के बढ़ते रुझान पर भी ध्यान दिया गया है। इस साल पावर कपल जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मान्यवर, पेप्सी, सेल्कोन, बूस्ट, ऑडी, फास्टट्रैक जैसे ब्रांडों का विज्ञापन किया है।

टॉप 20

धोनी 12वें और सचिन 14वें स्थान पर रहे

डफ एंड फेल्प्स की महंगे सेलेब्रिटी ब्रांड लिस्ट में टॉप 20 में बॉलीवुड का दबदबा कायम रहा। महंगे सेलेब्रिटी ब्रांड लिस्ट की टॉप 20 में 16 नाम बॉलीवुड से हैं। वहीं इस लिस्ट में $2.6 करोड़ के साथ एम एस धोनी 12वें और $2.1 करोड़ के साथ सचिन तेंदुलकर 14वें स्थान पर रहे। इस लिस्ट में बॉलीवुड और क्रिकेटरों से अलग बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू $2.1 करोड़ के साथ 15वें स्थान पर हैं।