
जानिए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कुछ शानदार रिकॉर्ड और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट की पहचान क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट के रूप में होती है। हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का होता है।
भारत ने टेस्ट क्रिकेट की शुरआत 1932 में की थी। सीके नायडू के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
मौजूदा वक्त में 12 देशों की क्रिकेट टीमों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त है। जिसमें भारतीय टीम नंबर वन पर हैं।
सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड
भले ही इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने की हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जैसे ही सबसे महान बल्लेबाज़ की बात होती है। भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का ही नाम सबके ज़ेहन में आता है।
सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने 24 साल के टेस्ट करियर में सचिन ने 15,921 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक हैं।
सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम के महान गेंदबाज अनिल कुंबले
जब भी भारतीय टीम के महान गेंदबाजों की बात होती है, सभी के मस्तिष्क में सबसे पहले अनिल कुंबले का नाम आता है।
कुंबले विश्व के दूसरे और भारत के इकलौते गेंदबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इसके साथ ही कुंबले टेस्ट में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज भी हैं।
कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट के 132 मैचों में 619 विकेट हैं।
सबसे ज्यादा कैच
भारतीय टीम की अटूट दीवार राहुल द्रविड़
क्रिकेट की एक फेमस कहावत है कि 'कैचेस विन मैचेस'।
क्रिकेट की यह कहावत भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पर पूरी तरह से फिट से बैठती है।
अपने 16 साल के टेस्ट करियर में द्रविड़ ने 163 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 210 कैच पकड़े हैं।
मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि द्रविड़ के इस रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन है, कयोंकि फिलहाल कोई खिलाड़ी इनके आस-पास भी नहीं है।
सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स
भारतीय टीम के सबसे सफल विकेटकीपर एम एस धोनी
क्रिकेट में विकेटकीपर का सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है। हालांकि, पहले ऐसा माना जाता था कि विकेटकीपर का काम सिर्फ विकेट के पीछे ही होता है, लकेिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने इसकी परिभाषा ही बदल दी है।
भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम है।
टेस्ट क्रिकेट के 90 मैचों में धोनी के नाम 294 डिस्मिसल्स हैं। जिसमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल हैं।
अन्य रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कुछ अन्य स्पेशल रिकॉर्ड पर एक नज़र
टेस्ट की एक पारी में उच्चतम स्कोर: 759/7 बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 2016)
सबसे बड़ा रन चेज़: 406/4 बनाम वेस्टइंडीज (त्रिनिदाद, 1976)
रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत: 272 रन बनाम विंडीज (राजकोट, 2018)
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: वीरेंद्र सहवाग (319, बनाम दक्षिण अफ्रीका)
सर्वाधिक शतक: तेंदुलकर (51)
सबसे ज्यादा मैच: तेंदुलकर (200)
कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच: धोनी (60)
कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत: विराट कोहली (28*)