भारत बनाम वेस्टइंडीज़ फाइनल टी-20: जानिए दोनों टीमों में क्या हो सकते हैं बदलाव, ड्रीम 11
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का तीसरा व आखिरी टी-20 बुधवार, 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज़ की जीत के बाद यह सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब तीसरे और फाइनल टी-20 में दोनों टीमों की नज़रें सीरीज़ जीतने पर रहेंगी। वेस्टइंडीज़ ने अभी तक भारत से टी-20 सीरीज़ नहीं जीती है। ऐसे में वेस्टइंडीज़ मुंबई में भारत के खिलाफ अपनी पहली टी-20 सीरीज़ जीतना चाहेगा।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज़ के सामने भारतीय टीम हमेशा हावी रही है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक 16 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें नौ मैच भारत ने और छह मैच वेस्टइंडीज़ ने जीते हैं। साथ ही एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है विराट सेना
टी-20 सीरीज़ के पहले दोनों मैचों में भारत की गेंदबाज़ी उसकी सबसे कमज़ोर कड़ी रही है। पहले दोनों टी-20 में भारत के गेंदबाज़ वेस्टइंडीज़ के सिर्फ सात विकेट ही ले सके हैं। वाशिंग्टन सुंदर ने गेंदबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग में भी काफी खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में लंबे वक्त बाद इस मैच में 'कुलचा' यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी एकसाथ खेल सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी में दीपक चहर की जगह मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज़ टीम
कीरन पोलार्ड के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम किसी घरेलू मैदान से कम नहीं है। IPL में 2010 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पोलार्ड इस मैदान को काफी करीब से जानते हैं। एविन लुईस के लिए भी यह ग्राउंड काफी मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि वह भी मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच यहां खेले हैं। गेंदबाज़ी में फेबियन ऐलन फिट हो गए हैं, लेकिन उम्मीद है कि वेस्टइंडीज़ मैनेजमेंट खारी पियरे पर ही भरोसा कायम रखेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज़: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर/मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार। वेस्टइंडीज़ की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रेंडन किंग, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स, खारी पियरे, हेडन वाल्श और शेल्डन कॉटरेल।
भारत बनाम वेस्टइंडीज: Dream 11 and TV Info
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एविन लुईस (उप-कप्तान), शिमरन हेटमायर और ब्रेंडन किंग। विकेटकीपर: निकोलस पूरन। ऑलराउंडर: शिवम दुबे। गेंदबाज: दीपक चहर, शेल्डन कोट्रेल और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा और फाइनल टी-20 बुधवार, शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।