वेस्टइंडीज बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
टी-20 और वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट में भारतीय टीम पिछले काफी वक्त से वेस्टइंडीज पर हावी रही है, लेकिन अपने घर में वेस्टइंडीज बड़ा पलटवार करने के लिए जानी जाती है। आइये जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी।
वेस्टइंडीज के बॉलिंग ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल
आइसलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुके रहकीम कॉर्नवाल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे। रहकीम ने उस मैच में बल्ले से 41 रन और फिर गेंदबाजी में पांच विकेट लिए थे। रहकीम के नाम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन हैं। रहकीम भारत के खिलाफ जरूर कमाल करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहकीम के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
भारतीय टीम में एम एस धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत
अपने छोटे से टेस्ट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले ऋषभ पंत का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज में खामोश रहा है। लेकिन टेस्ट सीरीज में पंत जरूर कमाल दिखाना चाहेंगे। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेलते हुए पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज में अपना नेचुरल गम खेल कर टीम में अपना स्थान भविष्य के लिए पक्का करना चाहेंगे।
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार टेकनिक और टेंपरामेंट से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा टेस्ट में वो उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे है। 27 टेस्ट में 1,585 रन बनाने वाले रोहित ने 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था। रोहित पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा था, लेकिन वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। ऐसे में इस सीरीज में सभी की नजरें रोहित पर रहेंगी।
वेस्टइंडीज की 'होप' शाई होप
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए शाई होप से वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस को टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीदे रहेंगी। अपनी खास टेकनिक और जुझारू बल्लेबाजी के कारण होप कम समय में ही वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले साल 9 टेस्ट मैचों में 44.10 की औसत से 344 रन बनाने वाले शाई होप भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद को जरूर साबित करना चाहेंगे।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम में बने हुए हैं। रहाणे अक्सर विदेश में शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से रहाणे का बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जरूर खुद को साबित करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे ने सात पारियों में सिर्फ 31 की औसत से 217 रन बनाए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी की नजरें रहाणे के प्रदर्शन पर रहेगी।