वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला टेस्ट: टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बृहस्पतिवार, 22 अगस्त को एंटीगुआ में खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में हेड-टू-हेड में वेस्टइंडीज भले ही आगे है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में भारत ने इस फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है। वेस्टइंडीज हमेशा ही अपने घर में बड़ा पलटवार करने के लिए जानी जाती है। हाल ही में विंडीज ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। जानिए टेस्ट में भारत-वेस्टइंडीज के आंकड़े।
टेस्ट क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के हेड-टू-हेड आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज अब तक 96 बार आमने-सामने आए हैं। जिसमें 20 टेस्ट मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 30 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है। साथ ही 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा 27 मैचों में 2,749 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में विराट कोहली के नाम 12 टेस्ट में 686 रन और आर अश्विन के नाम 11 टेस्ट में 552 रन हैं। वहीं वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ सीएच ल्योड ने 28 टेस्ट में सबसे ज्यादा 2,344 रन बनाए हैं। डैरेन ब्रावो के नाम 12 टेस्ट में 848 रन हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए कपिल देव ने 25 टेस्ट में सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए हैं। वहीं मौजूदा गेंदबाजों में आर अश्विन के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 60 विकेट हैं। साथ ही मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात टेस्ट में 24 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा (76) विकेट एम डी मार्शल ने लिए हैं। मार्शल ने सिर्फ 17 टेस्ट में यह कारनामा किया था।
टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों के सर्वोत्तम और न्यूनतम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का सर्वाधिक टीम स्कोर 649 रन है। जो भारत ने पिछले साल बनाया था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का न्यूनतम टीम टोटल 75 रन है। 1975 में पूरी भारतीय टीम इतने कम रनों पर सिमट गई थी। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का टेस्ट में सर्वाधिक टीम स्कोर 644 रन है। जो वेस्टइंडीज ने 1959 में बनाया था। वहीं भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का लोवेस्ट टीम टोटल 103 रन है।
दोनों टीमों के कुछ रोचक आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारत के बल्लेबाज सिर्फ तीन बार ही तिहरा शतक लगा पाए हैं। जिसमें सहवाग ने दो बार और करुण नायर ने एक बार तिहरा शतक लगाया है। वहीं टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सहवाग ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने छह बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें क्रिस गेल और ब्रायन लारा ने 2-2 बार और गैरी सोबर्स और एलजी क्रोव ने 1-1 तिहरा शतक लगाया है।