वेस्टइंडीज बनाम भारत: वनडे सीरीज में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल (72) और एविन लुईस (43) ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन बारिश से बाधित मैच में वे 35 ओवर में 240 रन ही बना सके। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान कोहली (114) और श्रेयस अय्यर (65) ने भारत को 32.3 ओवर में 256 रन बनाकर डकवर्थ लुईस नियम से जीत दिला दी।
हेड-टू-हेड में भारतीय टीम ने की वेस्टइंडीज की बराबरी
इस जीत के साथ ही वनडे क्रिकेट में हेड-टू-हेड के मामले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली। इस फॉर्मेट में अब दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 130 मैचों में 62-62 जीत दर्ज कर ली हैं।
क्रिस गेल ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड
यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल ने इस सीरीज में कुल 87 रन ही बनाए, लेकिन फिर भी वह वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। गेल ने ब्रायन लारा (10,348) को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की। गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए अब वनडे क्रिकेट के 298 मैचों में 10,425 रन हैं। इसके साथ ही गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट
तीसरे मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेलने वाले कोहली का यह वेस्टइंडीज में लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले कोहली ने वेस्टइंडीज के इसी सीरीज के दूसरे मैच में और उससे पहले 2017 में शतक लगाया था। कोहली वेस्टइंडीज में लगातार तीन वनडे में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। वहीं वेस्टइंडीज में कोहली का यह चौथा शतक है। कोहली बतौर विजिटिंग प्लेयर वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
विराट कोहली बने रिकॉर्ड के बादशाह
तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले कोहली वेस्टइंडीज की सरजमीन पर भारत-वेस्टइंडीज मैचों में सबसे ज्यादा (790) वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 234 रन बनाए। इस तरह कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के नाम वनडे में 2,000+ रन हो गए हैं। कोहली सबसे कम पारियों में किसी टीम के खिलाफ 2,000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इन तीनों दिग्गजों के आखिरी मैच में विराट कोहली ने लगाया शतक
बतौर कप्तान कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 10,000 रन
तीसरे वनडे में शतक लगाने वाले कोहली के नाम अब बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 176वीं पारी में दस हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली इसके साथ ही बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
इस तरह भारत ने अपने नाम की वनडे सीरीज
गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे वनडे में भारत ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरे वनडे को भी अपने नाम कर भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 से भारत ने सभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। वहीं वेस्टइंडीज में भारत की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है।