भारत बनाम वेस्टइंडीज़: पहले वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम 11
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 15 दिसंबर को दोपहर 01:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। टी-20 सीरीज़ हारने के बाद वेस्टइंडीज़ की नज़रें वनडे सीरीज़ जीतने पर रहेंगी, लेकिन भारत को उसके घर में हराना वेस्टइंडीज़ के लिए नामुमकिन हो सकता है।
वनडे में में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अबतक इस फॉर्मेट में 130 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 62 और वेस्टइंडीज ने 62 मैच जीते हैं। वहीं दो मैच टाई और चार मैच बेनतीजे रहे।
केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, शिवम दुबे कर सकते हैं वनडे डेब्यू
वनडे सीरीज़ के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल भारतीय टीम से जुड़े हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नज़र आएंगे। इसके साथ ही ऑलराउंडर शिवम दुबे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर सकते हैं। पिच को देखते हुए इस मैच में हमें कुलचा यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी एकसाथ एक्शन में दिख सकती है। चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।
एविन लुईस के बिना उतरेगी वेस्टइंडीज़ टीम? यह दोनों खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
तीसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले एविन लुईस को लेकर वेस्टइंडीज़ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक पहले वनडे में वह चयन के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में चेन्नई में सुनील अंब्रीस और ब्रेंडन किंग पारी की शुरुआत कर सकते हैं। किंग ने अपने डेब्यू वनडे में 39 रन बनाए थे। वनडे सीरीज़ के लिए विंडीज़ टीम में शाई होप का वापसी हुई है। होप शानदार फॉर्म में हैं।
भारत और वेस्टइंडीज़ की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और दीपक चहर। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील अंब्रीस, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोशटन चेज, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल और अल्ज़ारी जोसेफ।
India vs West Indies: Best Dream 11
बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शिमरन हेटमायर। विकेटकीपर- शाई होप (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर- रोशटन चेज़ और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और शेल्डन कॉटरेल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।