Page Loader
डीन एल्गर ने की होटल और खाने को लेकर भारत की आलोचना, ट्वीटर पर मिला जवाब

डीन एल्गर ने की होटल और खाने को लेकर भारत की आलोचना, ट्वीटर पर मिला जवाब

Oct 19, 2019
04:40 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने तीसरे टेस्ट से पहले होटल और खाने को लेकर भारत की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत दौरे के दौरान उन्हें एक क्रिकेटर और व्यक्ति के तौर पर खुद को अच्छी तरह से समझने का मौका मिला। हालांकि, होटल और खाने को लेकर भारत की आलोचना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने एल्गर को ट्वीटर पर माकूल जवाब दिया। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

आलोचना

एल्गर ने खाने और होटल को लेकर की भारत की आलोचना

दरअसल, तीसरे टेस्ट से पहले क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo ने एल्गर का एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया था। वीडियो में एल्गर ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण दौरा है। आप एक व्यक्ति और एक क्रिकेटर के रूप में बहुत कुछ सीखते हो। मुझे लगता है कि तब आप अपने आप को एक व्यक्ति के रूप में काफी जानते हैं, जब आप छोटी जगहों पर आते हैं, जहाँ होटल उतने अच्छे नहीं होते हैं और आपको भोजन में भी चुनौती मिलती है।"

बयान

टूरिंग टीम के साथ भारत में चालाकी होती है- एल्गर

एल्गर ने आगे कहा कि भारत में आने पर हमेशा काफी सीखने को मिलता है। उन्हें बड़े शहरों के लोगों की परेशानी के बारे में अच्छे से पता होता है और वह दूसरी (टूरिंग) टीम के साथ काफी चालाक होते हैं। हालांकि, ट्वीटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने एल्गर को तुरंत आड़े हाथों ले लिया और इसे एक बहाना बताया। बता दें कि टी-20 सीरीज़ ड्रॉ कराने के बाद दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से पीछे है।

ट्विटर पोस्ट

एक प्रशंसक ने इस तरह एल्गर को दिया जवाब

ट्विटर पोस्ट

एक प्रशंसक ने एल्गर को भारत के अफ्रीका दौरे की दिलाई याद

ट्विटर पोस्ट

एक प्रशंसक ने इस तरह दिया एल्गर को जवाब

रांची टेस्ट

तीसरे टेस्ट में भी बैकफुट पर है दक्षिण अफ्रीकी टीम

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम बैकफुट पर है। हालांकि, इस मैच का पहला सेशन अफ्रीका के ही नाम रहा था, क्योंकि एक समय भारत ने सिर्फ 39 रनों पर ही अपने तीन विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और अफ्रीका को बैकफुट पर ढ़केल दिया। पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक रोहित शर्मा 117 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।