
भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी-20: सीरीज़ जीतने पर रहेंगी दोनों टीमों की नज़रें, जानें संभावित टीमें
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल मैच रविवार, 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
राजकोट में भारत की जीत के बाद यह सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब तीसरे और फाइनल टी-20 में दोनों टीमों की नज़रें सीरीज़ जीतने पर रहेंगी।
भारत इस साल घर में अपनी पहली टी-20 सीरीज जीतना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली टी-20 सीरीज जीतने की भी पूरी कोशिश करेगी।
क्या आप जानते हैं?
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम काफी आगे है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और बांग्लादेश अब तक कुल 10 बार आमने सामने आएं हैं, जिसमें 9 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, वहीं सिर्फ एक मुकाबला बांग्लादेश ने जीता है।
टीम न्यूज़ (भारत)
एक बदलाव कर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने भले ही दूसरे टी-20 में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद की फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा की लिए चिंता का विषय ज़रूर है।
खलील पहले दोनों टी-20 में लय में नहीं दिखे, ऐसे में फाइनल मुकाबले में टीम मैनेजमेंट खलील की जगह मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुल को अंतिम ग्यारह में जगह दे सकता है।
संजू सैमसन तीसरे मैच से पहले अभ्यास करते दिखे थे, लेकिन उम्मीद है विकेटकीपिंग ऋषभ पंत ही करेंगे।
टीम न्यूज (बांग्लादेश)
कई बदलाव कर सकती है बांग्लादेश टीम
दूसरे टी-20 में गेंदाबाज़ों के खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश टीम फाइनल टी-20 में कई बदलाव कर सकती है। मोसद्दक हुसैन ने इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद मिथुन को मौका मिल सकता है।
साथ ही तेज़ गेंदबाज़ शफीउल इस्लाम की जगह स्पिनर अराफात सनी या तैजल इस्लाम एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
बांग्लादेश को एक बार फिर 20 वर्षीय अमीनुल इस्लाम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
जानकारी
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
नागपुर में होने वाले फाइनल टी-20 में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। इसके साथ ही यहां राजकोट के मुकाबले काफी कम ओस भी देखने को मिलेगी। हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित होगी।
प्लेइंग इलेवन
भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, लिट्टन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सनी, अल-अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान।
Dream 11
India vs Bangladesh 3rd T-20: Dream 11
5 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद नईम और महमूदुल्लाह।
विकेटकीपर- मुशफिकुर रहीम (उप-कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या और अफीफ हुसैन।
3 गेंदबाज़- युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और अमीनुल इस्लाम।
10 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और फाइनल टी-20 मैच टीवी पर शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन क्रिेकट मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।