
U19 Asia Cup Final: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया
क्या है खबर?
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 की टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 की टीम को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
सांसे रोक देने वाले इस फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 106 रन बनाए थे।
जवाब में 107 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 33 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए अथर्व अंकोलेकर ने पांच विकेट लिए।
रिकॉर्ड
भारत ने यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे लोवेस्ट टोटल डिफेंड किया
बता दें कि इस जीत के साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
दरअसल, यूथ वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब सबसे लोवेस्ट टोटल डिफेंड करना का रिकॉर्ड भारतीय अंडर-19 टीम के नाम हो गया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था। नेपाल ने 2000 अंडर-19 विश्व कप में 46 ओवर के गेम में केन्या के खिलाफ 108 रनों के लक्ष्य को डिफेंड किया था।
बल्लेबाज़ी
भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया था बेहद खराब प्रदर्शन
2019 अंडर-19 एशिया कप के टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही भारतीय अंडर-19 की टीम फाइनल मुकाबले में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम की घातक गेंदबाज़ी के आगे भारतीय अंडर-19 टीम के आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
हालांकि, भारत के लिए ऑलराउंडर करन लाल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं कप्तान ध्रुव जुरैल ने 33 रनों की पारी खेली।
भारतीय अंडर-19 टीम
गेंदबाज़ों ने जिताई हारी हुई बाज़ी
भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज़ों ने भले ही निराशजनक प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज़ों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत को पांच रनों से मैच जिता दिया।
भारत के लिए अथर्व अंकोलेकर ने जहां आठ ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह ने पांच ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
भारत की घातक गेंदबाज़ी के आगे बांग्लादेश के टॉप पांच बल्लबेाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
श्रीलंका के प्रेसदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 32.4 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाए थे।
जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 78 रनों पर आठ विकेट खोने के बाद मैच में वापसी कर ली थी, लेकिन 101 रनों पर ब्रेक थ्रू मिलने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम के लिए कप्तान अकबर अली ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
ट्विटर पोस्ट
भारत ने 7वीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप
Under-19 Asia Cup winners:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 14, 2019
1989: India
2003: India
2012: India Pakistan (shared)
2014: India
2016: India
2017: Afghanistan
2018: India
2019: India
India U19 beat Ban U19 in the U19 Asia Cup final today by 5 runs, defending their first innings total of 106.#U19AsiaCup