अगले साल इस "अनोखे" क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेगा भारत, पाकिस्तान से भी होगा मैच
क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। फिलहाल दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते लंबे वक्त से इन दोनों टीमों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली है, लेकिन एशिया कप और ICC टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलते नज़र आ जाती है। अब खबर आई है कि अगले साल मार्च में "अनोखे" विश्व कप में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी।
अगले साल 10 से 24 मार्च के बीच होगा इस विश्व कप का आयोजन
भारत और पाकिस्तान की टीमें अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले 50 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के विश्व कप में 13 मार्च को आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे, ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और जिम्बाब्वे को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेल्स और नमीबिया को शामिल किया गया है।
पहली बार हिस्सा ले रहा है भारत
बता दें कि 50 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों का यह विश्व कप दूसरी बार खेला जाएगा। इससे पहले 2018 में यह विश्व कप हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने इसका खिताब जीता था। भारत पहली बार ऐसे अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी खेल और ब्रांड विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह करेंगे। इस विश्व कप के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेल्स, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें घोषित की जा चुकी हैं।
मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं- कपिल देव
इस अनोखे विश्व कप से पहले 1983 में भारत को विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को शुभकामना देते हुए कहा, "यह शानदार पल है। मैं उन्हें और पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।"
क्या है 50 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों का विश्व कप?
50 साल से अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों के विश्व कप को सीनियर क्रिकेट वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया था। पिछले साल सीनियर क्रिकेट वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। इस साल भारत, नमीबिया, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में भारत 11 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। 14 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 42 मैच खेले जाएंगे। 50 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के विश्व कप का पूरा शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें।