भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: धोनी के दम पर भारत ने रचा इतिहास, 2-1 से जीती सीरीज़
क्या है खबर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवरों में 230 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में भारत ने 4 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
चहल को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया। इसके साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज़ जीती है। सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए धोनी को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला।
एम एस धोनी
धोनी ने खेली मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बेहद धीमी शुरूआत की। एक समय भारत 59 रनों पर 2 विकेट खो चुका था।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए एम एस धोनी मे संयम से खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
धोनी ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने तीनों वनडे में अर्धशतक लगाए। इससे पहले धोनी ने एक सीरीज़ में लगातार तीन अर्धशतक 2014 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगाए थे।
क्या आप जानते हैं?
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए 1,000 रन
तीसरे वनडे में 87 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही धोनी ऑस्ट्रेलिया में 1,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
युजवेंद्र चहल
चहल ने की शानदार गेंदबाज़ी
इस सीरीज़ का पहला मैच खेल रहे चहल ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
चहल ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा वनडे में बेस्ट फीगर के मामले में अगरकर की बराबरी कर ली है।
अगरकर ने 2004 में मेलबर्न में 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। चहल से पहले रवि शास्त्री ने 1991 में 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
जानकारी
शमी ने पूरे किए 250 अंतर्राष्ट्रीय विकेट
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने तीसरे वनडे में 2 विकेट लेकर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी के नाम टेस्ट में 144, वनडे में 99 और टी-20 में 8 विकेट हैं।
भारतीय बल्लेबाज़ी
जाधव और कोहली ने खेली उपयोगी पारी
ऑस्ट्रलिया से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारत ने 30 ओवरों में 113 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए केदार जाधव (61) ने धोनी के साथ मिलकर नाबाद 121 रनों की साझेदार कर, भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जाधव ने 57 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली।
इससे पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने की कसी हुई गेंदबाज़ी
बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर के ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को आखिरी ओवरों तक बरकरार रखा।
गेंदबाज़ों की सटीक लाइन लेंथ के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों खुल कर नहीं खेल पा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ झाय रिचर्डसन ने 10 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।
वहीं इस सीरीज़ का पहला मैच खेल रहे लेग स्पिनर ज़ेम्पा ने भी किफायती गेंदबाज़ी की।