वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टी-20 में भारत की शानदार जीत, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 16 गेंद पहले ही छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
जानिए मैच के रिकॉर्ड्स।
रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
नवदीप सैनी ने अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था।
वहीं सैनी ने इस मैच में 20वां ओवर मेडन फेंका। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज़ हैं। सैनी से पहले मोहम्मद आमिर, जीतन पटेल और जनक प्रकाश 20वां ओवर मेडन फेंच चुके हैं।
क्या आप जानते हैं?
पहली बार भारत ने दोनों ओपनरों को शून्य पर भेजा पवेलियन
इस मैच में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबल और एविन लुईस शून्य पर आउट हुए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब भारत ने विपक्षी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा है।
रिकॉर्ड
मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड
इस मैच में भारत के सभी गेंदबाज़ों में कम से कम एक विकेट जरूर लिया। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में तीसरी बार भारतीय गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है। इससे पहले 2016 में यूएई के खिलाफ और 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाज़ों ने यह कारनामा किया था।
वहीं वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबल और एविन लुईस शून्य पर आउट हुए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह दूसरा मौका है जब वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुए हैं।
जानकारी
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रोहित
रोहित शर्मा ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित के नाम 104 छक्के हो गए हैं। रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए कीरन पोलार्ड (49) की बदौलत 20 ओवर में किसी तरह 95 रन बनाए।
जवाब में भारत ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गवाए, लेकिन मामूली सा लक्ष्य होने के कारण विराट कोहली (19) और मनीष पांडे (19) की बदौलत भारत ने लक्ष्य का पीछी कर लिया।
भारत के लिए डेब्यू मैन नवदीप सैनी ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 17 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले।
ट्विटर पोस्ट
पिछले तीन टी-20 मैचों में 100 रन नहीं बना सका है वेस्टइंडीज
Scores of Windies in their last three T20Is:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) August 3, 2019
95/9 (20) vs India
71/10 (13) vs England
45/10 (11.5) vs England#WIvIND