भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज के पांचों मैचों के स्टेडियमों के अहम आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। इस सीरीज के मुकाबले भारत के पांच अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाने हैं। लगभग दो साल के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम बिना बायो-बबल के कोई सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। आगामी सीरीज के मुकाबले दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाने हैं। आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में कैसे हैं इन मैदानों के आंकड़े।
दिल्ली में भारत ने जीता है दो में से एक मैच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को लंबे समय तक फिरोजशाह कोटला के नाम से जाना जाता था। इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 23 मार्च, 2016 को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 03 नवंबर, 2019 के बाद से यहां कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली है।
लगभग पांच साल बाद बाराबती स्टेडियम में खेलेगी भारतीय टीम
उड़ीसा स्थित बाराबती स्टेडियम काफी पुराना स्टेडियम है और 1982 में यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। 05 अक्टूबर, 2015 को भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के ही बीच इस मैदान में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। 20 दिसंबर, 2017 के बाद यहां कोई टी-20 मैच नहीं खेला गया है। भारत ने इस मैदान पर खेले दो में से एक मैच में जीत हासिल की है और एक में उन्हें हार मिली है।
विशाखापट्टनम में भारत को मिली है एक जीत और एक हार
विशाखापट्टनम के स्टेडियम को 2003 में शुरु किया गया था और 14 फरवरी, 2016 को यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। भारत ने श्रीलंका को 82 के स्कोर पर समेटते हुए नौ विकेट से मैच जीत लिया था। 24 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस मैदान पर आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता था।
सौराष्ट्र में तीन में से दो मैच जीता है भारत
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 10 अक्टूबर, 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। 07 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश और भारत के बीच इस मैदान पर आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इस मैदान पर भारत ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें जीत और एक में हार मिली है। तीन में से दो मैच भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए जीते हैं।
चिन्नास्वामी में पांच में से तीन मैच हारा है भारत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1974 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था। इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर, 2012 को पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। 22 सितंबर, 2019 को यहां आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ था। भारत ने इस मैदान पर खेले पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान में भारत एक मैच हार चुका है।