इमाम-उल-हक ने वनडे में बनाया लगातार छठा 50 से अधिक रनों का स्कोर, जानें उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार की रात पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 72 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में यह उनके द्वारा खेली लगातार छठी 50 से अधिक रनों की पारी थी।
इमाम की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 275/8 का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान ने 120 रनों से मैच जीता था।
आइए जानते हैं इमाम के वनडे के आंकड़े।
2022
इस साल शानदार रहा है इमाम का प्रदर्शन
इमाम फिलहाल वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल वह अब तक 108.75 की औसत के साथ 435 रन बना चुके हैं। वह अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 72 रनों की पारी उनका इस फॉर्मेट में 13वां अर्धशतक था।
कुल मिलाकर इमाम ने 51 वनडे में 54.62 की औसत के साथ 2,458 रन बनाए हैं। वह वनडे में नौ शतक लगा चुके हैं।
पिछली छह पारियां
पिछली छह पारियों में ऐसा रहा इमाम का प्रदर्शन
इमाम ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी। इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च-अप्रैल में 103, 106 और 89* रनों की पारियां खेली थीं। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे में 65 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी।
पिछले छह मैचों में इमाम के बल्ले से 72, 65, 89*, 106, 103 और 56 रनों के स्कोर निकले हैं।
वनडे रन
फखर जमान से आगे निकले इमाम
इमाम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच खेले हैं। अब वह उन्होंने इसमें से दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अब तक 139 रन बना चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में 2,458 रन बना चुके इमाम ने वनडे में रनों के मामले में फखर जमान (2,455) को पीछे छोड़ दिया है। वनडे क्रिकेट में वह 25वें सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं।
फॉर्म
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं इमाम
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में इमाम चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इमाम ने 14 मैचों में 56.53 की औसत के साथ 735 रन बनाए हैं। इमाम ने अपने रन 90.29 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।
इस अवधि में इमाम के बल्ले से दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। बाबर आजम (1,082) सुपर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।