राजस्थान को इकलौता IPL खिताब जिताने वाले शेन वॉर्न ने टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने विश्व क्रिकेट में हर सफलता का स्वाद चखा है। उन्होंने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी सफलता हासिल की है और राजस्थान रॉयल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है। वॉर्न ने राजस्थान के लिए चार सालों तक खेला था और उसके बाद वह मैनेजमेंट का हिस्सा बने थे। अब वॉर्न ने उसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
वॉर्न को मिला था राजस्थान को अपने तरीके से चलाने का ऑफर
वॉर्न ने खुलासा किया कि जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था तब राजस्थान ने उन्हें खेलने, कोचिंग करने और टीम को अपने हिसाब से चलाने का ऑफर दिया था। उन्हें कोट करते हुए हेराल्ड सन ने लिखा, "हम अंडरडॉग्स थे। IPL का पहला साल फ्रेंचाइजी क्रिकेट का पहला साल था और पहली बार मालिकों ने खिलाड़ी खरीदे और खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा लिया। 28 अरब का तीन प्रतिशत ठीक है।"
वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने जीता था इकलौता खिताब
2008 में IPL के पहले सीजन में वॉर्न को राजस्थान ने 4.5 लाख डॉलर (लगभग तीन करोड़ 20 लाख रूपये) में खरीदा था। वॉर्न को टीम का कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से 11 मुकाबले जीतते हुए खिताब अपने नाम किया। राजस्थान की जीत प्रतिशत वॉर्न की कप्तानी में 78.57 का रहा था। वॉर्न ने 55 मैचों में 7.27 की इकॉनमी के साथ 57 विकेट झटके थे।
वॉर्न के जाने के बाद राजस्थान के प्रदर्शन में आई है गिरावट
वॉर्न के जाने का असर राजस्थान के प्रदर्शन में साफ दिखाई दिया और उसके बाद टीम का जीत प्रतिशत 50 से भी नीचे चला गया। भले ही उसके बाद से वे तीन बार प्ले-ऑफ में पहुंचे हैं, लेकिन उसके बाद से एक भी बार फाइनल नहीं खेल सके। राजस्थान की टीम भ्रष्टाचार के मामले में भी घिर गई थी और उन्हें दो सीजन के लिए बैन किया गया था जिसके बाद उन्होंने 2018 में वापसी की है।
वॉर्न के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
एशेज में वॉर्न के नाम 23.25 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 195 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वॉर्न का यह बेहतरीन रिकॉर्ड सालों तक टूटने की संभावना नहीं है। इसके अलावा वह मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा 708 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा (291) वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वॉर्न (125) टेस्ट में सातवें सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।