IPL के आंकड़े: विराट कोहली बल्लेबाजी में हिट, लेकिन कप्तान के तौर पर फ्लॉप
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली का बल्ला खूब बोला है और वह लीग के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, 11 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी कर रहे कोहली एक कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए हैं। 100 से ज़्यादा मैचों में कप्तानी कर चुके लोगों में कोहली का जीत प्रतिशत सबसे कम है। आइए आंकड़ों में जानते हैं कैसे कप्तानी में फेल और बल्लेबाजी में हिट रहे हैं कोहली।
केवल चार लोगों ने की है 100 से ज़्यादा मैचों में कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज़्यादा 195 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 115 में उन्हें जीत मिली है और उनका जीत प्रतिशत 58.97 का है। गौतम गंभीर ने 129 में से 71 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 55.42 का रहा है। 123 में से 74 मैच जीतने वाले रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 60.16 प्रतिशत जीत हासिल की हैं तो वहीं 132 में 62 मैच जीतने वाले कोहली 46.97 का जीत प्रतिशत ही हासिल कर सके हैं।
कप्तान के रूप में ज़्यादा चला है कोहली का बल्ला
एक बल्लेबाज के तौर पर कोहली ने IPL में 67 मैचों में 1,422 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। पहले तीन सीजन में कोहली केवल दो अर्धशतक लगा सके थे। कप्तान के तौर पर कोहली ने 132 मैचों में 4,654 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वह सबसे ज़्यादा तीन बार दोहरे शतक की साझेदारी में शामिल रहने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने कप्तान रहते हुए ही ऐसा किया है।
टीम संयोजन है कोहली की सबसे बड़ी परेशानी
RCB के पास बल्लेबाजी क्रम में हमेशा दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज मौजूद रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी के कारण उन्हें हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, कप्तान कोहली सही टीम संयोजन चुनने में भी असमर्थ दिखाई पड़ते हैं और इसका खामियाजा उन्हें ज़्यादातर मौकों पर भुगतना पड़ता है। कई अच्छे खिलाड़ियों को सीजन में पर्याप्त मैचों में मौका नहीं देकर कोहली यह भी दिखाते हैं कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है।
नीलामी के दौरान भी टीम करती है गलतियां
लगभग हर साल ही देखने को मिलता है कि RCB अपनी कमजोर गेंदबाजी को मजबूत करने की बजाय बल्लेबाजी को और मजबूत करने में लगी रहती है। अच्छे गेंदबाज लेने की बजाय वे किसी एक ही गेंदबाज पर बहुत ज़्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। RCB को यह समझना होगा कि टूर्नामेंट जीतने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की बजाय एक बैलेंस टीम का होना अधिक जरूरी है।
इस सीजन ऐसा रहा है कोहली और RCB का प्रदर्शन
इस सीजन अब तक RCB ने सात में से पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। कप्तान कोहली ने अब तक खेले सात मैचों में 33 की औसत से 198 रन बनाए हैं।
कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा है RCB का प्रदर्शन
बल्लेबाजी में हिट रहने वाले कोहली कप्तानी में फिट नहीं हो पाए हैं। कोहली की कप्तानी में RCB 2015 और 2020 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी जो उनका सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा दो बार RCB अंक तालिका में आठवें, एक बार सातवें, एक बार छठे और दो बार पांचवें स्थान पर रही है। IPL 2017 कोहली के लिए सबसे खराब सीजन रहा, जिसमें उनकी टीम 14 मैचों में केवल सात प्वाइंट ही हासिल कर सकी थी।