टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन 6 मौकों पर एक ओवर में बने 36 या अधिक रन
समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन बटोरकर नया इतिहास रच दिया। यह किसी एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बन गया है। विसर ने वानुअतु क्रिकेट टीम के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए और इस दौरान ये कारनामा किया। अब तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक ओवर में 36 या उससे अधिक रन बने हैं। उन पर एक नजर डालते हैं।
समोआ बनाम वानुअतु (39 रन, 2024)
दाएं हाथ के बल्लेबाज विसर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में 6 छक्के लगाए। उन्होंने लगातार 6 छक्के नहीं लगाए। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों पर छक्के लगाए थे, लेकिन अगली नो बॉल पर वह ऐसा नहीं कर सके थे। दूसरी तरफ निपिको ने अपने ओवर में 3 नो बॉल की। विसर 62 गेंदों में 132 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 14 छक्के और 5 चौके भी लगाए। समोआ ने यह मुकाबला 10 रन से जीता।
भारत बनाम इंग्लैंड (36 रन, 2007)
टी-20 विश्व कप 2007 में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार किसी बल्लेबाज ने लगातार 6 छक्के जड़े थे। उस मुकाबले में युवराज ने 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लिश टीम 200/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका (36 रन, 2021)
साल 2021 में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के जड़ डाले थे। कूलिज में खेले गए मुकाबले में पोलार्ड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
भारत बनाम अफगानिस्तान (36 रन, 2024)
इसी साल बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर अफगानिस्तान के करीम जनत के ओवर में कुल 36 रन बटोरे थे। रोहित के शतक (121*) और रिंकू के अर्धशतक (69*) की बदौलत भारत ने 212/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में अफगान टीम ने भी 212/6 का स्कोर बनाया और मैच टाई रहा था। आखिरकार भारत ने सुपर ओवर के जरिए मैच जीता था।
नेपाल बनाम कतर (36 रन 2024)
अप्रैल 2024 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी ने कतर के कमरान खान के ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में कतर की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 178/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान (36 रन, 2024)
जून 2024 में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे। इसके साथ-साथ उमरजई ने 10 अतिरिक्त रन भी दिए थे। ऐसे में अफगान गेंदबाज ने अपने एक ओवर में कुल 36 रन लुटाए थे। पूरन ने उस मुकाबले में 53 गेंदों पर 98 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 218/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में अफगान टीम 114 पर ढेर हो गई थी।