Page Loader
मोहम्मद आमिर का टी-20 विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप के 3 संस्करण में हिस्सा ले चुके हैं मोहम्मद आमिर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मोहम्मद आमिर का टी-20 विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

May 27, 2024
08:30 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। पाकिस्तान की टीम अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वह पहले भी 3 संस्करण में हिस्सा ले चुके हैं। आइए आमिर के विश्व कप के प्रत्येक संस्करण के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

2009

2009 में आमिर ने लिए थे 6 विकेट 

आमिर ने 2009 में पहली बार किसी टी-20 विश्व कप संस्करण में हिस्सा लिया था। उस टूर्नामेंट में आमिर ने 7 मैचों में 29.16 की औसत और 7.29 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 6 विकेट लिए थे। उस संस्करण में आमिर ने 6 मैचों में 1-1 विकेट लिए थे और 1 मैच में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। विशेष रूप से पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराते हुए खिताब जीता था।

2010

2010 में आमिर ने लिए 8 विकेट 

2010 का संस्करण वेस्टइंडीज में खेला गया था, जिसमें आमिर ने 6 मैचों में 19.00 की औसत के साथ 8 विकेट लिए थे। उस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से कम (6.60) रही थी। आमिर उस संस्करण में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी रहे थे। बता दें कि सईद अजमल ने 6 मैचों में 15.36 की औसत और 7.56 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए थे।

2016

2016 में आमिर ने किया था निराश 

टी-20 विश्व कप 2016 का आयोजन भारत में हुआ था, जिसमें आमिर ने निराश किया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 39.33 की औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध उन्होंने 1 सफलता हासिल की थी। वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके थे।

आंकड़े

ऐसा है आमिर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

आमिर ने टी-20 विश्व कप में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें 26.17 की औसत के साथ 17 ही विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 23 रन देते हुए 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने कुल 57 मैच खेले हैं, जिसमें 22.79 की औसत और 7.21 की इकॉनमी रेट के साथ 64 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 1 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।