
हार्दिक पंड्या का तीन दिन में दूसरा टी-20 शतक, 55 गेंदो में बनाए 158* रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को शुरू होने में भले ही अभी तीन हफ्तो से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
IPL 2020 के आगाज़ से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मुंबई के डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में लगातार धमाल मचा रहे हैं।
मंगलवार को 37 गेंदो में शतक लगाने वाले पंड्या ने एक बार फिर 39 गेंदो में शतक लगा दिया।
शतक
पंड्या ने खेली 158 रनों की विस्फोटक पारी
डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में रिलायंस वन के लिए खेल रहे पंड्या ने पिछले तीन दिनों के भीतर दूसरा शतक जड़ दिया। इस बार पंड्या ने 39 गेंदो में शतक लगाया।
BPCL के खिलाफ इस मैच में पंड्या ने 55 गेंदो में 158* रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान पंड्या के बल्ले से 20 छक्के और छह चौके निकले।
छक्कों की बरसात करने वाले पंड्या ने लगातार तीन गेंदो में तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया।
पुराना मामला
इससे पहले पंड्या ने खेली थी 39 गेंदो में 105 रनों की पारी
पंड्या ने इससे पहले मंगलवार, 03 फरवरी को 39 गेंदो में 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
अपनी शतकीय पारी में पंड्या ने 10 छक्के और आठ चौके लगाए। इस दौरान पंड्या का स्ट्राइक रेट 269.23 का रहा। इस मैच में पंड्या ने 37 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।
वहीं, इससे पहले इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पंड्या ने चार छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी।
इंजरी
पिछले साल सितंबर में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे पंड्या
पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंड्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इस सीरीज़ में ही उनकी पीठ में दोबारा दर्द उठा था।
इसके बाद पंड्या पिछले साल अक्टूबर में पीठ की सर्जरी कराने लंदन गए थे।
इंजरी से उबरने के लिए पंड्या ने काफी मेहनत की, लेकिन फिर भी वह न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे। इससे पहले वह इंडिया-ए के लिए भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे।
भारतीय क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं पंड्या
रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
भारत के लिए 54 वनडे मैचों में पंड्या के नाम 957 रन और 54 विकेट हैं। वहीं 40 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पंड्या ने 310 रन और 38 विकेट झटके हैं।
टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में पंड्या के नाम 532 रन और 17 विकेट हैं। साथ ही IPL के 66 मैचों में पंड्या के नाम 1,068 रन और 42 विकेट हैं।