IPL 2021: चेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर खत्म, ट्वीट कर कहा शुक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अगले सीजन में उम्दा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच CSK ने IPL 2021 से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को रिलीज कर दिया है। बता दें हरभजन ने पिछले सीजन में UAE में खेले गई लीग में व्यक्तिगत कारणों से हिस्सा नहीं लिया था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
हरभजन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इस मौके पर अपनी टीम, स्टाफ सदस्य और अपने प्रशंसको का आभार व्यक्त किया है। अनुभवी स्पिनर हरभजन ने ट्वीट कर कहा, "मेरा अनुबंध CSK टीम के साथ अब समाप्त हुआ है। मेरे लिए इस टीम के लिए खेलना एक शानदार अनुभव रहा। इस बीच कुछ खूबसूरत यादें और कुछ बेहतरीन दोस्त मिले, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे।"
हरभजन को IPL 2018 के लिए ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया था। उस साल धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था, जिसमें हरभजन ने 16 विकेट झटके थे।
अपने IPL करियर में हरभजन सिंह ने अब तक 160 मैच खेले हैं, जिसमें 26.55 की औसत से 150 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 829 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने मुंबई इंडियंस (2008 से 2017) और चेन्नई सुपर किंग्स (2018 से 2020) का प्रतिनिधित्व किया है। CSK के लिए हरभजन ने 24 मैचों में 25.30 की गेंदबाजी औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
हरभजन (150 विकेट) IPL में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156) और ड्वेन ब्रावो (153) हैं। IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स (1,249) फेंकने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
बता दें सभी आठ टीमों को 20 जनवरी तक रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट IPL गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है। ऐसे में CSK पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहेगी। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा किया है, ऐसे में उनके विकल्प पर भी टीम प्रबंधन विचार कर रहा होगा। यह देखना दिलचस्प होगा CSK किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है।