
दक्षिण अफ्रीका से वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं हाशिम अमला, जानिए शानदार रिकार्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला बुधवार (31 मार्च, 2021) को 38 साल के हो गए हैं। वह निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
अमला ने अपने वनडे करियर में 27 शतक लगाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा भी उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं।
उनके शानदार रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वनडे करियर
ऐसा रहा है अमला का वनडे करियर
अमला ने 181 वनडे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 49.46 की औसत से 8,113 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 27 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह जैक्स कैलिस और एबी डिविलियर्स के बाद सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। बता दें कैलिस और डिविलियर्स ने वनडे में क्रमशः 11,550 व 9,427 रन बनाए हैं।
वहीं टी-20 करियर में अमला ने 1,277 रन बनाए हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है टेस्ट करियर
लगभग 15 साल लम्बे टेस्ट करियर में अमला ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 124 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए हैं।
वह पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस (13,206 रन) के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
अमला ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उनका टेस्ट करियर में सर्वाधिक स्कोर 311* रन है।
आंकड़े
इन आंकड़ो पर सबसे तेज पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं अमला
अमला के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 (40 पारी), 3,000 (59 पारी), 4,000 (81 पारी), 5,000 (101 पारी), 6,000 (123 पारी) और 7,000 (150 पारी) रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
साथ ही अमला के नाम एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 1,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (247) करने का रिकॉर्ड अमला और फॉफ डु प्लेसी के नाम है।
रिकॉर्ड
सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं अमला
लगभग 11 साल लम्बे वनडे करियर में अमला ने 27 शतक लगाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। एबी डिविलियर्स (25 शतक) दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले प्रोटियाज खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा अमला सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले विश्व के कुल छठवें खिलाड़ी हैं।
अमला विश्व के उन चार खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिनके नाम टेस्ट और वनडे में 25 से ज्यादा शतक दर्ज हैं।
जानकारी
टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते प्रोटियाज बल्लेबाज हैं अमला
अमला ने 2012 में ओवल के मैदान में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं।