रैना ने शुरु की CSK के साथ ट्रेनिंग, कहा- अच्छा IPL बढ़ा सकता है करियर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। पिछले साल मई से ही प्रतियोगी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने वाली सुरेश रैना ने CSK के साथ अभ्यास करना शुरु कर दिया है। रैना के साथ अंबाती रायडू भी ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा बन गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को CSK ने इस सीजन के लिए रिटेन किया है।
CSK ने पोस्ट की ट्रेनिंग की फोटो
CSK ने अपने ट्विटर हैंडल पर रैना और रायडू की ट्रेनिंग करते समय की फोटो पोस्ट की है। फोटो के कैप्शन में लिखा है कि चिन्ना थाला और बाहुबली ट्रेनिंग में आ चुके हैं।
घुटने की चोट के कारण सर्जरी से गुजरे हैं रैना
रैना को बाएं पैर के घुटने मेें चोट लगी थी जिसके कारण वह IPL 2019 की समाप्ति के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने अगस्त में सर्जरी कराई थी और अब पूरी तरह फिट दिखाई दे रहे हैं। CSK के साथ चेपक स्टेडियम में रैना भारतीय टीम के पूर्व और CSK के वर्तमान ट्रेनर जॉर्ज किंग के अंडर ट्रेनिंग ले रहे हैं।
अच्छा IPL 2-3 साल बढ़ा सकती है मेरा करियर- रैना
चोट के कारण मैदान से दूर रहते हुए रैना ने कहा था कि टी-20 विश्व कप 2020 में भारत के लिए नंबर-4 की जिम्मेदारी संभालना पसंद करेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप खेलने के लिए मुझे IPL में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यदि मेरे लिए यह IPL अच्छा रहा तो निश्चित तौर पर मेरा करियर 2-3 साल बढ़ सकता है। लगातार दो टी-20 विश्व कप खेले जाने हैं और मैंने काफी टी-20 क्रिकेट खेला है।"
रायडू के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा पिछला साल
अंबाती रायडू ने विश्व कप 2019 में नहीं चुने के बाद हताशा के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, थोड़े समय बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदला और संन्यास से वापस आने का ऐलान किया। संन्यास से वापस आने के बाद उन्होंने हैदराबाद के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने HCA में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रणजी ट्रॉफी से हटने का फैसला लिया।
चेन्नई ने नीलामी में लिए हैं अच्छे खिलाड़ी
IPL 2020 की नीलामी में CSK ने ज़्यादा खरीदारी नहीं की क्योंकि उनकी टीम लगभग बैलेंस थी। हालांकि, उन्होंने दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला को छह करोड़ 75 लाख रूपये की भारी कीमत में खरीदा था। इसके अलावा युवा इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन के लिए भी फ्रेंचाइजी ने साढ़े पांच करोड़ रूपये चुकाए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के रूप में चेन्नई ने एक बेहतरीन गेंदबाज को साइन किया है।