Global T20 Canada: युवराज सिंह का निराशजनक डेब्यू, अजीब तरीके से हुए आउट, देखें वीडियो
ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग का आगाज हो चुका है। इस लीग के पहले मैच में टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स की टीमें आमने-सामने थी। जिसमें वैनकुअर नाइट्स ने बाज़ी मार ली। आपको बता दें कि टोरंटो नैशनल्स के कप्तान 'टी-20 किंग' युवराज सिंह हैं, जबकि वैनकुअर नाइट्स के कप्तान 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल हैं। इस मैच को युवी बनाम गेल के रूप में भी देखा जा रहा था। हालांकि, इन दोनों ही बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन इस मैच में निराशजनक रहा।
अजीब तरह से आउट हुए युवराज सिंह
इस मैच में सभी की नज़रे युवराज पर थी। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद युवी पहली बार एक्शन में थे। युवी का बल्ला इस मैच में खामोश रहा। उन्होंने 27 गेंदो में बिना किसी चौके-छक्के के महज़ 14 रन बनाए। हालांकि, युवी आउट नहीं थे, लेकिन उन्हें लगा की वह आउट हैं और चलते बने। युवी की टीम मैकुलम, पोलार्ड, क्लासेन और मैक्लेंघन जैसे सितारों से सजी है, लेकिन फिर भी उन्हें जीत नहीं मिल सकी।
इस तरह आउट हुए युवराज
गेल रहे फेल, लेकिन टीम को मिली जीत
युवराज के साथ-साथ क्रिस गेल का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा। गेल ने 10 गेंदो में सिर्फ 12 रन बनाए। युवी की टीम से मिले 160 रनों के लक्ष्य को उनकी टीम ने 2 विकेट के नुसकान पर सिर्फ 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेल की टीम में वान डर डुसेन, चैडविक वॉल्टन, आंद्रे रसेल और फेहलुकवायो जैसे बड़े-बड़े सितारे हैं। इस मैच में वॉल्टन ने नाबाद 59 और डुसेन ने नाबाद 65 रन बनाए।
ये बड़े खिलाड़ी हैं ग्लोबल टी-20 लीग का हिस्सा
ग्लोबल टी-20 लीग में कुल छह टीमें हैं। जिसमें शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, डैरेन सैमी, शोएब मलिक, फेहलुकवायो, साउथी, क्रिस लिन, उमर अकमल, ड्वेन ब्रावो, जेपी ड्यूमिनी, सिमंस, फ्लेचर, आसिफ अली, वान डर डुसेन, वहाब रियाज़, युवराज और पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
विदेशी टी-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं युवराज
गौरतलब है कि युवराज सिंह किसी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 2017 में भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने 10 जून, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद युवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा खेलने की अनुमति मांगी थी। BCCI ने युवी को इस लीग में हिस्सा लेने की स्वीकृति भी दे दी थी।
टी-20 में 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं युवराज
बतौर बल्लेबाज़ युवराज के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन युवी का नाम सुनते ही सभी के ज़ेहन में 2007 टी-20 विश्व कप के उनके 6 गेंदो में 6 छक्के याद आ जाते हैं। 19 सितंबर, 2007 को जब इंग्लैंड की टीम ने उन्हें छेड़ दिया तो उसका गुस्सा युवी ने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदो में 6 छक्के लगाकर निकाला। युवराज टी-20 में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने गए थे।
युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2011 विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज ने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। भारत के लिए 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले युवराज के नाम 40 टेस्ट में 1,900 रन और 9 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में युवी ने 304 मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 8,701 रन और 111 विकेट अपने नाम किए हैं। 58 टी-20 में युवराज के नाम 1,177 रन और 28 विकेट हैं।