दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से यह खिलाड़ी हुआ बाहर
क्या है खबर?
2019 विश्व कप में बेहद निराशजनक प्रदर्शन के बाद एक युवा टीम बनाने की तैयारी कर रही साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेजे स्मट्स फिटनेस टेस्ट न पास करने के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
साउथ अफ्रीका ने स्मट्स की जगह ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को इस खबर की जानकारी दी।
बयान
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए ऑलराउंडर जेजे स्मट्स- क्रिकेट साउथ अफ्रीका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "ऑलराउंडर जेजे स्मट्स आवश्यक फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जॉर्ज लिंडे लेंगे।"
साउथ अफ्रीका
पहली बार जॉर्ज लिंडे को आया राष्ट्रीय टीम का बुलावा
बता दें कि ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। वर्तमान में लिंडे साउथ अफ्रीका-ए के लिए भारत-ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं।
इस सीरीज के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद लिंडे ने दूसरे मैच में 25 गेंद में शानदार अर्धशतक लगाया था।
लिंडे के नाम 75 टी-20 में 611 रन और 77 विकेट हैं। लिंडे लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं।
ओपनर
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज थे जेजे स्मट्स
जेजे स्मट्स ने साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में जनवरी, 2017 में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी0-20 मैच फरवरी, 2018 में खेला था।
स्मट्स ने इसके बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, तभी उन्हें भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया था।
132 टी-20 मैचों 3,203 रन और 78 विकेट लेने वाले समट्स अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में अपनी प्रतिभा को कायम रखने में फेल रहे हैं।
टीमें
टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका और भारत की टीमें
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहदम, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
साउथ अफ्रीका की टीम- क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन (उप-कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, ब्यूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और जार्ज लिंडे।
शेड्यूल
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
पहला टी-20- 15 सिंतबर (धर्मशाला)
दूसरा टी-20- 18 सितंबर (मोहाली)
तीसरा टी-20- 22 सितंबर (बैंगलुरु)
पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर (विशाखापट्टनम)
दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर (रांची)
तीसरा टेस्ट- 19-23 अक्टूबर (पुणे)