Page Loader
ये हैं IPL इतिहास में गेंदबाजों द्वारा फेंके गए सबसे बेहतरीन ओवर्स

ये हैं IPL इतिहास में गेंदबाजों द्वारा फेंके गए सबसे बेहतरीन ओवर्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 13, 2020
09:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग है और इसे त्यौहार की तरह सेलीब्रेट किया जाता है। IPL में यूं तो बल्लेबाजों ने अपना लोहा मनवाया है, लेकिन कई बेहतरीन गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदों पर बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों को भी नचा दिया है। एक नजर डालते हैं उन चार गेंदबाजों पर जिन्होंने IPL में सबसे महान ओवर्स में से एक फेंके हैं।

#1

राशिद का दो विकेट और मेडन वाला ओवर

पिछले सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी और उनके सात विकेट शेष थे। राशिद खान ने 15वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर कॉलिन मुनरो तथा अक्षर पटेल का विकेट लिया। इस ओवर में राशिद ने कोई रन भी नहीं खर्च किया और ओवर दो विकेट तथा मेडन वाला रहा। हालांकि, DC ने दो विकेट से मैच जीता था।

#2

नरेन ने एक ही ओवर में युवराज और डिविलियर्स को किया आउट

2014 IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइटराइर्स (KKR) के खिलाफ 23 गेंदों में 67 रनों की जरूरत थी। सुनील नरेन ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर युवराज (22) को कैच आउट कराया और ओवर की आखिरी गेंद पर डिविलियर्स (13) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले उसी मैच में 13वें ओवर में भी नरेन ने कोहली (38) और योगेश टकवाले (45) के दो अहम विकेट लिए थे।

#3

छह रन बचाते हुए आखिरी ओवर में कुलदीप ने दिए केवल पांच रन

पिछले सीजन के 10वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 186 रनों का लक्ष्य दिया था। पृथ्वी शॉ (99) की बदौलत लक्ष्य का पीछा करते हुए DC मजबूत स्थिति में दिख रही थी उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन चाहिए थे। हालांकि, कुलदीप यादव ने आखिरी ओवर में केवल पांच रन ही खर्च किए और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में DC ने KKR को हराया था।

#4

तांबे की हैट्रिक और वाटसन के तीन विकेट

2014 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 14 ओवर्स में 121 रन बना लिए थे। शेन वाटसन ने 15वें ओवर में गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल का विकेट लेकर स्कोर 122/3 कर दिया। अगले ही ओवर में प्रवीण तांबे ने मनीष पाण्डेय, युसुफ पठान और रयान टेन डोशाटे को आउट करके हैट्रिक ले ली। तांबे की हैट्रिक से KKR का स्कोर 15.2 ओवर्स में 123/6 हो गया था।