नहीं रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर, जानें कैसा रहा था करियर
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को 64 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, कादिर का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।
बता दें कि कादिर अपने समय के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। साथ ही कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए मुख्य चयनकर्ता के साथ-साथ मैच कमेंटेटर के रूप में भी काम किया था।
ट्वीट
कामरान अकमल ने की अब्दुल कादिर के निधन की पुष्टि
बता दें कि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने ट्वीट कर अब्दुल कादिर के निधन की पुष्टि की।
वहीं पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट लेने वाले पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अब्दुल कादिर के निधन पर कहा, "यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, क्योंकि यह कादिर भाई की लेग-स्पिन मैजिक और कलात्मकता ही थी, जिसने पाकिस्तान और क्रिकेट की दुनिया में युवा लेग स्पिन गेंदबाजों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया था।"
उस्ताद
कादिर ने ही शेन वॉर्न और मुश्ताक अहमद को सिखाए थे लेग स्पिन के गुर
15 सितंबर, 1955 को जन्में अब्दुल कादिर को क्रिकेट जगत में उनकी खतरनाक टॉप स्पिन और दो तरह की गुगली गेंद डालने के अंदाज के लिए जाना जाता था।
इसके साथ ही कादिर अपने निराले एक्शन के कारण डांसिंग बॉलर के नाम से भी जाने जाते थे।
1980 के दशक में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कामयाबी में कादिर का अहम योगदार था। वहीं बाद में उन्होंने शेन वॉर्न और मुश्ताक अहमद जैसे गेंदबाजों को भी लेग स्पिन के गुर सिखाए।
ट्विटर पोस्ट
PCB ने अब्दुल कादिर के निधन पर जताया दुख
PCB is shocked at the news of 'maestro' Abdul Qadir's passing and has offered its deepest condolences to his family and friends. pic.twitter.com/NTRT3cX2in
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2019
करियर
अब्दुल कादिर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि अब्दुल कादिर ने वनडे क्रिकेट के पांच मैचों में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व भी किया है। वहीं उनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान कादिर ने 15 बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं।
साथ ही वनडे क्रिकेट के 104 मैचों में कादिर के नाम 132 विकेट हैं।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी जताया दुख
Deeply saddened to hear of Abdul Qadir's passing. My prayers condolences go to the family. Abdul Qadir was a genius, one of the greatest leg spinners of all time. And he was also the life of the dressing room entertaining the team with his wit humour.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 7, 2019