सुनील गावस्कर ने कोहली को कप्तान बनाए रखने पर उठाए सवाल, चयनकर्ताओं को बताया कठपुतली
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद भी विराट कोहली को स्वाभाविक तौर पर कप्तान बनाए रखने पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर का मानना है कि कोहली को कप्तान बनाए जाने से पहले BCCI को समीक्षा बैठक करनी चाहिए थी। बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है।
प्रशासकों की समिति ने भी विश्व कप के बाद नहीं बुलाई समीक्षा बैठक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (CoA) ने भी विश्व कप के बाद समीक्षा बैठक के लिए साफतौर पर मना कर दिया था। हालांकि, वह इस विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर टीम मैनेजर की रिपोर्ट पर विचार करेगी।
समीक्षा बैठक के बाद होना चाहिए था कप्तान का फैसला- गावस्कर
मिड-डे में प्रकाशित अपने लेख में गावस्कर ने लिखा, "अगर चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी मीटिंग के किया, तो सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण।" गावस्कर ने आगे लिखा, "मेरी जानकरी के मुताबिक कोहली की नियुक्ति विश्व कप तक ही थी। इसके बाद चयनकर्ताओं को समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए थी। चाहे ये मीटिंग पांच मिनट की ही क्यों न होती।"
चयन समिति में बैठे लोग कठपुतली हैं- गावस्कर
गावस्कर ने लिखा, "चयन समिति में बैठे लोग कठपुतली हैं। कोहली को कप्तान बनाए रखने से पहले एक मीटिंग रखकर विश्व कप टीम पर उनके विचार जानने चाहिए थे। कप्तान ने अपने पसंद के खिलाड़ियों का चयन किया, लेकिन फिर भी टीम सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी। ऐसे में समीक्षा बैठक होनी चाहिए थी।" बता दें कि पहले ऐसी खबरें थी कि BCCI विभाजन कप्तानी के बारे में सोच रहा है, लेकिन बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे पर ऐसा नहीं किया।
सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होगी भारतीय टीम
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में ही विराट कोहली टीम का कमान संभालेंगे। साथ ही भारतीय टीम सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होगी। हालांकि, पहले भारतीय टीम US जाएगी। वहां टी-20 सीरीज के पहले दो मैच खेले जाएंगे। उसके बाद भारतीय टीम आखिरी टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। बता दें कि US के फ्लोरिडा में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त (फ्लोरिडा)। दूसरा टी-20- 4 अगस्त (फ्लोरिडा)। तीसरा टी-20- 6 अगस्त (गयाना)। पहला वनडे- 8 अगस्त (गयाना)। दूसरा वनडे- 11 अगस्त (त्रिनिदाद )। तीसरा वनडे- 14 अगस्त (त्रिनिदाद )। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक (एंटीगुआ)। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक (जमैका)।