IPL: ऐसे मैच जब अकेले खिलाड़ी ने बनाए विपक्षी टीम के कुल स्कोर से ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन खेला जा रहा है और टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े लीग में बल्लेबाजों का बोलबाला जारी है। इस लीग के इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने ऐसी पारियां खेली हैं जो टी-20 की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। हालांकि, कुछ बार ऐसा भी हुआ है कि किसी एक बल्लेबाज ने जितने रन बनाए थे विपक्षी टीम उससे भी कम रन ही बना सकी।
लीग के पहले मैच में मैकुलम से ही हार गई RCB
IPL के पहले संस्करण के पहले मैच में ही ब्रेंडन मैकुलम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी। मैकुलम की शानदार पारी की बदौलत KKR ने RCB को 223 रनों का लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम 82 के स्कोर पर ही सिमट गई और अकेले मैकुलम द्वारा बनाए गए रनों से ही काफी पीछे रह गई थी।
गेल ने खेली टी-20 की सबसे बड़ी पारी
2013 में RCB के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी और RCB ने 263/5 का स्कोर बनाया था। इस पारी में उन्होंने टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक और सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। गेल ने अपनी पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। पुणे की टीम जवाब में केवल 133 रन ही बना सकी थी।
राहुल ने चटाई RCB को धूल
IPL 2020 के छठे मैच में KXIP के कप्तान केएल राहुल ने RCB के खिलाफ 69 गेंदों में नाबाद 132 रनों की पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए और उनकी टीम ने 206/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोहली और डिविलियर्स जैसे सितारों वाली RCB की पूरी टीम 17 ओवर्स में ही 109 के स्कोर पर सिमट गई थी।
कोहली और डिविलियर्स के शतकों से पीछे रह गई गुजरात
2016 IPL में कोहली और डिविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाए थे। डिविलियर्स ने 52 गेंदों में नाबाद 129 और कोहली ने 55 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी। कोहली ने पांच चौके और आठ छक्के तो वहीं डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 104 के स्कोर पर सिमट गई थी और दोनों ही बल्लेबाजों के रनों से पीछे रह गई थी।
एक बार फिर स्कोर का पीछा करते हुए लुढ़क गई RCB
पिछले सीजन RCB के खिलाफ डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 185 रनों की साझेदारी की थी। बेयरेस्टो ने 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए 56 गेंदों में 114 रन बनाए और IPL में अपना पहला शतक पूरा किया था। मोहम्मद नबी ने 11 रन देकर चार विकेट लेते हुए RCB को 113 के स्कोर पर समेट दिया जो बेयरेस्टो के स्कोर से एक रन कम था।