#HappyBirthdayMessi: बार्सिलोना लेजेंड लियोनल मेसी के इन पांच रिकॉर्ड्स का टूटना लगभग असंभव
फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी खिलाड़ी लियोनल मेसी आज 32 साल के हो गए हैं। फुटबॉल का शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जिस पर मेसी का नाम दर्ज नहीं होगा। मेसी ने क्लब के साथ ढेर सारे खिताब जीते हैं और व्यक्तिगत अवार्ड्स की लिस्ट में भी मेसी के नाम काफी कुछ दर्ज है। एक नजर मेसी के उन पांच रिकॉर्ड्स पर जिनका टूटना लगभग असंभव है।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
एक सीजन में सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड जर्मनी के महान खिलाड़ी गेर्ड मूलर के नाम था जिन्होंने 1972 में एक कैलेंडर ईयर में 85 गोल दागे थे। उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 40 साल का समय लग गया। 2012 में लियोनल मेसी ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया। मेसी ने 2012 में कुल 91 गोल दागे और मूलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल मेसी का यह रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव है।
लगातार चार बार 'बैलन डे ऑर' जीतने का रिकॉर्ड
विश्व के हर फुटबॉलर का सपना होता है कि वह 'बैलन डे ऑर' का खिताब जीते और लगातार चार बार बैलन डे ऑर जीतना तो अविश्वसनीय है। मेसी ने 2009 से लेकर 2012 तक लगातार चार बार इस अवार्ड को अपने नाम किया था। इसके अलावा मेसी सबसे कम उम्र में चार बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। मेसी ने 25 साल 6 महीने और 15 दिन की उम्र में चौथी बार अवार्ड जीता था।
ला-लीगा में स्कोरिंग और असिस्ट का रिकॉर्ड
ला-लीगा में ही सीनियर करियर की शुरुआत करने वाले मेसी इस लीग के बादशाह हैं। ला-लीगा में मेसी ने सबसे ज़्यादा गोल और असिस्ट किये है। मेसी ने बार्सिलोना के लिए ला-लीगा में 452 मुकाबलों में 419 गोल दागे हैं और वह लीग में 400 गोल पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा मेसी ने लीग में सबसे ज़्यादा 169 असिस्ट किए हैं और उनसे पीछे उनके पूर्व टीममेट दानी आल्वेस (101) थे।
टॉप-5 यूरोपियन लीग्स में एक क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी अपने क्लब के प्रति कितना लगाव रखता है। कोई भी खिलाड़ी यदि एक ही क्लब के साथ पूरा करियर बिताता है तो यह वाकई में शानदार बात है। यूरोप की टॉप-5 लीग्स में एक क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल जर्मनी के गेर्ड मूलर (525) ने दागे थे। मेसी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और बार्सिलोना के लिए 603 गोल दाग चुके हैं।
सबसे ज़्यादा बार यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड
मेसी जिस तरह से हर सीजन गोल दागते हैं उनके पास ढेर सारे यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड होना कोई बड़ी बात नहीं है। पिछले सीजन मेसी ने ला-लीगा में 34 मुकाबलों में 36 गोल दागा था और छठी बार यूरोपियन गोल्डन बूट अवार्ड हासिल किया था। मेसी के चिर-प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस अवार्ड को चार बार जीता है। छठी बार यह अवार्ड जीतकर मेसी ने रोनाल्डो पर अच्छी बढ़त बना ली है।