भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज़ में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अगले महीने से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ के लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने दल की घोषणा कर दी है। इस साल घर में भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज़ है, इसलिए भारतीय टीम हर हाल में इस सीरीज़ को जीतना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज़ भी भारत को धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगी। जानिए टी-20 सीरीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी।
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 2,539 रन हैं। रोहित इस सीरीज़ में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बनना चाहेंगे। अभी रोहित और कोहली दोनों ने ही 22-22 बार इस फॉर्मेट में 50+ स्कोर बनाया है। साथ ही रोहित (225) टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौके लगाने में भी किंग कोहली (235) को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के नए कप्तान कीरन पोलार्ड
अनुभवी ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में लिमिटेड फॉर्मेट में विंडीज़ टीम का कप्तान बनाया है। पोलार्ड के नेतृत्व में विंडीज वे अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती और टी-20 सीरीज में हार झेली। टी-20 सीरीज में पोलार्ड सिर्फ 50 रन ही बना सके थे। इसलिए भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में पोलार्ड ज़रूर कमाल दिखाना चाहेंगे। पोलार्ड लंबे वक्त से IPL में खेल रहे हैं, इसलिए सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
भारतीय टीम में एम एस धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत इस वक्त सैयद मुशताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस लीग में पंत दो मैचों में 58 रन बना चुके हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी पंत का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी अगर वह फेल होते हैं, तो इस फॉर्मेट में भी टीम से बाहर हो सकते हैं। इसी कारण सभी की नज़रें पंत पर रहेंगी।
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग
वेस्टइंडीज़ की घरेलू टी-20 लीग CPL 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्रेंडन किंग को हाल ही में लखनऊ में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था। किंग अफगानिस्तान के खिलाफ तीनों मैचों में सिर्फ 73.91 के स्ट्राइक रेट से 17 रन ही बना सके। किंग ने CPL 2019 में 55.11 की औसत से 12 मैचों में 496 रन बनाए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ वह अपने प्रदर्शन में ज़रूर सुधार करना चाहेंगे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली
किंग कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 2,450 रन हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर कोहली इस सूची में टॉप पर आना चाहेंगे। साथ ही मौजूदा वक्त के बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं है। ऐसे में वह इस सीरीज में शतक लगाकर इस कथन को गलत भी करना चाहेंगे।