भारत बनाम वेस्टइंडीज़: तीसरे टी-20 में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का फाइनल मुकाबला गुरुवार 12 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज़ ने दूसरे टी-20 में भारत को हराकर सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर ला दी है। अब दोनों ही टीमें तीसरे टी-20 में खिताब के लिए लड़ेंगी। कीरन पोलार्ड के नेतृत्व में इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। आइये जानें कि तीसरे टी-20 में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
सभी की नज़रों में छाए रहने वाले ऋषभ पंत
लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इस सीरीज़ के दो मैचों में क्रमश: 18 और 33* रन बनाए हैं। इस सीरीज़ के दोनों मैचों में पंत ने छक्के के साथ अपना खाता खोला है। पहले टी-20 में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पंत ने दूसरे टी-20 में दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था। तीसरे और निर्णायक टी-20 में एक बार फिर सभी की नज़रें पंत पर रहेंगी।
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक ओपनर एविन लुईस
वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ एविन लुईस ने अब तक दोनों मैचों में अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दी है। दो मैचों में 80 रन बनाने वाले लुईस ने 153.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। लुईस इस सीरीज़ में अब तक छह चौके और सात छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में मुंबई में होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 में वेस्टइंडीज़ को लुईस से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
युवा भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे
राइट हैंड मीडियम तेज़ गेंदबाज़ और लेफ्ट हैंड विस्फोटक बल्लेबाज़ शिवम दुबे को भारत के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक टी-20 मुकाबले में तीन विकेट लेने वाले शिवम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर अपने बल्ले का हुनर भी पेश किया था। शिवम वनडे सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में आखिरी टी-20 में वह अपने प्रदर्शन से वनडे के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज़ के लिए कमबैक करने वाले निकोलस पूरन
बॉल टेंपरिंग मामले में चार मैचों का बैन झेलने के बाद वेस्टइंडीज़ टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने दूसरे टी-20 मैच में 18 गेंदो में 38* रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई थी। पूरन स्पिनर और फास्टर दोनों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मुंबई का छोटा ग्राउंड उनके लिए काफी अनुकूल साबित हो सकता है। मुंबई में पूरन आक्रामक अंदाज़ जारी रखना चाहेंगे।
तेज़ गेंदबाज़ी में भारत के भविष्य दीपक चहर
बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट लेने वाले दीपक चहर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ही ले सके हैं। अपने छोटे से करियर में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले चहर ने अपने हुनर से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है। चहर की काबिलियत को देखते हुए अभी से उनका नाम 2020 टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में तय माना जा रहा है। ऐसे में चहर तीसरे टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।