Page Loader
IPL 2020 नीलामी: कोलकाता नाइट राइडर्स को करना चाहिए इन पांच खिलाड़ियों को टार्गेट

IPL 2020 नीलामी: कोलकाता नाइट राइडर्स को करना चाहिए इन पांच खिलाड़ियों को टार्गेट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2019
10:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। इस बार की नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार नीलामी से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। 35.65 करोड़ रूपये के साथ नीलामी में उतरने जा रही कोलकाता को इन पांच खिलाड़ियों को टार्गेट करना चाहिए।

#1

मोर्गन की होनी चाहिए वापसी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहले भी IPL खेल चुके इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के आंकड़े लीग में प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। विश्व कप 2019 में मोर्गन ने 11 मैचों में 371 रन बनाए थे और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके अलावा मोर्गन की कप्तानी का गुण भी कोलकाता के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

#2

2018 में पर्पल कैप जीतने वाला गेंदबाज

यदि कोलकाता किसी तेज गेंदबाज को टार्गेट करना चाहती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टॉय होने चाहिए। इसका प्रमुख कारण है 2018 में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन। 2018 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे और पर्पल कैप विजेता रहे थे। भले ही पिछले सीजन उनका प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन उनकी विविधताओं को देखते हुए कोलकाता को उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहिए।

#3

जॉर्डन के रूप में ले सकते हैं परफेक्ट ऑलराउंडर

कोलकाता ने पिछले सीजन केवल दो मैच खेलने वाले कैरेबियन ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को रिलीज करके काफी लोगों को चौंकाया है। यदि कोलकाता उन्हें दोबारा अपने साथ नहीं जोड़ना चाहती है तो इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए थे। टी-10 लीग में भी उनकी इकॉनमी 8.22 की रही थी।

#4

उभरता हुआ कैरेबियन सितारा

क्रिकेट फैंस इस बात को जरूर स्वीकार करेंगे कि कैरेबियन तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल क्रिकेट जगत के उभरते हुए बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने शानदार फॉर्म जारी रखा और 7.83 की इकॉनमी के साथ CPL के आठ मैचों में 12 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में खेली सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था जिससे कोलकाता जरूर प्रभावित हुई होगी।

#5

कोलकाता के लिए कमाल कर सकता है यह लोकल खिलाड़ी

भले ही अभिमन्यू ईश्वरन बड़े फॉर्मेट में खेलना पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी शानदार काम किया है। फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 50 के करीब है। टी-20 क्रिकेट में उनका औसत 33.64 का है और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 131.19 का है। तेजी के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता होने के कारण वह किसी आक्रमक बल्लेबाज के कवर के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं।