IPL रद्द हुआ तो धोनी और रैना के अलावा इन भारतीय खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन पर कोरोना वायरस ने गहरा प्रभाव डाला है। 29 मार्च से शुरु हो रही लीग को अब 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि, 15 अप्रैल से भी टूर्नामेंट का आयोजन होगा अथवा नहीं यह कोरोना के मामलों पर निर्भर होगा। एक नजर डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्हें IPL रद्द होने से होगा सबसे ज़्यादा नुकसान।
संजू सैमसन पर पड़ेगा ज़्यादा प्रभाव
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में काफी कम जगह दी गई है। भारत इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम तैयार करने में लगा है और ऐसे में संजू टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। यदि IPL नहीं होता है तो उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।
चहर के लिए मुश्किल होगी चोट से वापसी
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर ने सीनियर्स की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मुकाबले में हैट्रिक लेते हुए टी-20 क्रिकेट इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन किया था। हालांकि, पिछले साल उन्हें चोट लगी थी और अप्रैल तक उनका मैदान से दूर रहना तय है। चहर उम्मीद कर रहे थे कि वह IPL से वापसी करके भारतीय टीम में वापस आ सकेंगे, लेकिन टूर्नामेंट रद्द होने पर उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी।
सैनी के लिए मुश्किल हो सकता है खुद को टीम में बनाए रखना
नवदीप सैनी ने अपने छोटे से करियर में खूब प्रभावित किया है और भारत के अलावा न्यूजीलैंड में भी सफल रहे थे। अब तक सैनी नौ टी-20 में 13 और पांच वनडे मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के टीम में होने और भुवनेश्वर कुमार तथा हार्दिक पंड्या के फिट हो जाने के बाद अब सैनी को टीम में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
कुलदीप के लिए होगा फॉर्म हासिल करना मुश्किल
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ महीने ज़्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। कुलदीप ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ में एक भी मैच नहीं खेला था और उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस साल कुलदीप ने चार वनडे में पांच और दो टी-20 में दो विकेट लिए हैं। वह टीम का हिस्सा तो रहे हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं आ पा रहे हैं।
IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापस आ सकते थे क्रुणाल
ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच खेला था। पंड्या ने अब तक भारत के लिए खेले 18 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और 121 रन बनाए हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए पंड्या को टीम में नहीं चुना गया था और वह IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापस आ सकते थे।