IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापिस आ सकते हैं ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरु होना है और कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे।
कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर टीम में वापसी करना चाहेंगे।
संजू सैमसन
टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे सैमसन
2015 में ही भारत के लिए टी-20 डेब्यू करने के बावजूद संजू सैमसन अब तक केवल चार टी-20 खेल सके हैं जिसमें से तीन तो इसी साल आए हैं।
IPL में हर सीजन ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाले सैमसन भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को लुभाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
इस सीजन एक बार फिर निरंतरता के साथ रन बनाकर सैमसन भारतीय टीम में वापसी और अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर सकते हैं।
खलील अहमद
टीम में वापस आने के लिए जोर लगाएंगे खलील
भारत के लिए 11 वनडे और 14 टी-20 खेल चुके खलील अहमद ने अभी केवल 10 IPL मैच ही खेले हैं।
28 इंटरनेशनल विकेट ले चुके खलील ने IPL में एक ही मैच खेलने के बाद भारत के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू कर लिया था।
हालांकि, वह नवंबर 2019 के बाद से टीम से बाहर हैं और IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे।
पृथ्वी शॉ
टी-20 टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे शॉ
भारत के लिए 2018 में डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने इस साल दोबारा टेस्ट टीम में वापसी की थी।
इसी साल उन्होंने वनडे डेब्यू भी किया और न्यूजीलैंड दौरे पर सीरीज़ के तीनों वनडे खेले।
न्यूजीलैंड दौरे पर शॉ को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी का फायदा मिला था, लेकिन वह IPL में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टी-20 टीम में भी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
दीपक चहर
चोट के बाद दोबारा टीम में वापसी की कोशिश करेंगे चहर
भारत के लिए तीन वनडे और 10 टी-20 खेल चुके दीपक चहर पिछले साल दिसंबर में चोटिल हो गए थे।
चोटिल होने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित उन्होंने टी-20 क्रिकेट (7/6) की बेस्ट स्पेल फेंकी थी।
लगभग सात महीने से मैदान पर नहीं उतरे चहर फॉर्म हासिल करके भारतीय टीम में दोबारा अपनी जगह हासिल करने की कोशिश करेंगे।
चहर का ध्यान अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप पर भी होगा।
शुभमन गिल
लगातार भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं गिल
27 IPL मैचों में 33 से ज़्यादा की औसत के साथ 499 रन बना चुके युवा शुभमन गिल लगातार भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
टेस्ट टीम में शामिल होने के बावजूद लगातार डेब्यू मैच नहीं हासिल कर पा रहे गिल ने पिछले साल की शुरुआत में दो वनडे मैच खेले थे।
फर्स्ट-क्लास में 73.55 और लिस्ट-ए में 45.60 की औसत रखने वाले गिल IPL में अच्छा प्रदर्शन करके नेशनल टीम के लिए दावा ठोकेंगे।